Home न्यू लांच JioBook : Jio का पहला लैपटॉप भारत में लॉन्च, आपके स्मार्टफोन से...

JioBook : Jio का पहला लैपटॉप भारत में लॉन्च, आपके स्मार्टफोन से भी कम है इसकी कीमत

0

Reliance Jio ने अपना पहला लैपटॉप भारत में दिवाली से ठीक पहले लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी घोषणा 1 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में शुरू हुए IMC (India Mobile Congress) में कर दी थी, लेकिन इसकी सेल आज यानि 21 अक्टूबर से शुरू हुई है। इससे पहले ये केवल री-सेलर यानि विक्रेताओं के लिए Government e-Marketplace (Gem) पर उपलब्ध था। लेकिन अब ये सभी के लिए Reliance Digital की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। यहां आप इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन विस्तार से जान सकते हैं।

ये पढ़ें: Netflix ने किया बेड़ा गर्क; अब पासवर्ड शेयर करने पर कटेगी जेब

JioBook की कीमतें और उपलब्धता

Reliance Jio के JioBook को भारत की आम जनता 15,799 रूपए की कीमत पर खरीद सकती है। ये Reliance Digital की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हालांकि इससे पहले GeM पर री-सेलरों के लिए इसकी कीमत 19,500 रूपए थी।

इसके अलावा इसे आप Axis, Kotak, ICICI, HDFC, AU, INDUSIND, DBS, Yes बैंकों के कार्डों के साथ खरीदेंगे, तो इस पर 10% और डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत 14,200 रूपए होगी। तो कुल मिलाकर आपको ये एंट्री-लेवल लैपटॉप एक स्मार्टफोन से भी कम दाम में मिल रहा है।

लेकिन इसे सेट अप करने के लिए आपको नज़दीकी Jio स्टोर जाकर सिम नंबर के साथ KYC करवानी होगी, तभी इसमें मौजूद इनबिल्ट-सिम कार्ड को आप इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये पढ़ें: Diwali Wish scam : कहीं आपको भी तो नहीं मिला दिवाली का ये मैसेज, ज़रा बचके ! चीनी कंपनियां चुरा रहीं बैंक डिटेल

JioBook स्पेसिफिकेशन

JioBook में 11.6-इंच की HD डिस्प्ले (1366×768 पिक्सेल) के साथ मिलेगी। इसमें कंपनी ने Qualcomm का Snapdragon 665 चिपसेट दिया है, और ग्राफ़िक्स के लिए यहां Adreno 610 GPU मौजूद है। इसमें आपको 2GB और 32GB क़ी eMMC स्टोरेज मिलती है। हालांकि आप मेमोरी को कार्ड के साथ 128GB तक बढ़ा सकते हैं। ये लैपटॉप Windows OS पर नहीं बल्कि JioOS पर काम करता है। साथ ही इसमें गर्मी को नियंत्रित रखने के लिए कूलिंग सिस्टम भी है।

JioBook में 5,000mAh की बैटरी मिलती है और कंपनी का कहना है कि ये 8 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। आपको इसमें एक 4G सिम कार्ड भी मिलेगा, जो इसमें पहले से मौजूद या इन-बिल्ट है इसी को आप लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

इसके अलावा इसमें HDMI पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi सपोर्ट, 3.5मम ऑडियो जैक और 2MP का वेब कैम है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version