Home न्यूज़ Jio ₹296 vs Airtel ₹296 vs Vi ₹296 प्लान: जानें सबसे अधिक...

Jio ₹296 vs Airtel ₹296 vs Vi ₹296 प्लान: जानें सबसे अधिक लाभ किसमें मिलेगा

0

Vi ने हाल ही में Jio और Airtel के 296 रूपए के प्रीपेड प्लान से टक्कर लेने के लिए, अपना नया ₹296 का प्लान लॉन्च लिया है। तीनों ही कंपनियों के पास ₹296 का प्लान यही, तो ज़ाहिर है कि लोगों को एक ही कीमत को देखते हुए, थोड़ा सोच में पड़ जाएं कि इन तीनों में से सबसे ज़्यादा लाभ आपको कौन सा देगा। तो आइये हम यहां आपके लिए इसे आसान कर देते हैं। आइये जानते हैं कि Jio, Airtel और Vi, तीनों में से किसका ₹296 प्लान बेहतर है।

ये पढ़ें: 14 जून तक करें आधार कार्ड अपडेट, नहीं तो लगेगी इतनी फीस; इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार अपडेट

Jio ₹296 vs Airtel ₹296 vs Vi ₹296 प्लान

Jio Airtel Vi
वैलिडिटी (अवधि)30 दिन 30 दिन 30 दिन
सब्सक्रिप्शन JioTV, Jio Cinema, JioSecurity और Jio CloudApollo 24/7 का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और बैंक Music का सब्सक्रिप्शन Vi Movies और TV service
अन्य सेवाएं अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS, 25GB डाटा (ख़त्म होने के बाद 64 kbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा) अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS, 25GB डाटाअनलिमिटेड कॉलिंग, SMS, 25GB डाटा
कीमतें ₹296₹296₹296

ये पढ़ें: भारत में शुरू हुई ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन की सुविधा, हर महीने खर्च करने होंगे इतने रुपये

Jio का 296 रूपए का प्लान

Jio के इस प्लान में 30 दिन के लिए आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ के 100 मैसेज, कुल 25GB डाटा और Jio की सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 25GB डाटा का पूरा इस्तेमाल कर लेने के बाद, आपके फ़ोन में डाटा की स्पीड 64kbps पर आ जाएगी।

Airtel का 296 रूपए का प्लान

Airtel के इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन की है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS, और 25GB डाटा जैसी सुविधाएं मिलती हैं। 25GB डाटा ख़त्म होने के बाद, आपको 50p प्रति MB का देने होंगे। साथ ही Airtel में 100 SMS ख़त्म होने के बाद लोकल के लिए 1 रूपए प्रति SMS और STD में 1.5 रूपए प्रति SMS आपको देना होगा। इस प्लान में आपको तीन महीने के लिए Apollo 24×7 का सब्सक्रिप्शन, फ्री Hello Tune और Wynk Music का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

ये पढ़ें: इन आसान स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें अपने Instagram से फ़ोटो और वीडियो

Vi का 296 रूपए का प्लान

Vodafone-Idea का नंबर इस्तेमाल करने वाले, यदि इस प्लान को खरीदते हैं, तो 30 दिन के लिए उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ के 100 मैसेज और वही 25GB डाटा मिलता है। Airtel की ही तरह, इसमें भी डाटा ख़त्म होने पर 50p प्रति MB का शुल्क लगेगा और दिन के 100 SMS ख़त्म होने पर लोकल के लिए 1 रूपए प्रति SMS और STD में 1.5 रूपए प्रति SMS देना होगा। इस प्लान के साथ आपको Vi Movies और TV service सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा।  

तो अब आप तीनों की तुलना करके, खुद के लिए इनमें से बेहतर प्लान चुन सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version