Home न्यूज़ Jio Cinema Premium Subscription: अब Jio यूज़र भी फ्री में नहीं देख...

Jio Cinema Premium Subscription: अब Jio यूज़र भी फ्री में नहीं देख सकेंगे Jio Cinema

0

Jio यूज़र के लिए अभी तक Jio Cinema फ्री था, लेकिन आज Jio Cinema ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की घोषणा कर दी है। भारत में Amazon Prime Video और Netflix को टक्कर देने के लिए Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करके कंपनी अपना पहला कदम बढ़ा चुकी है। Jio Cinema के इस साल IPL की स्ट्रीमिंग के राइट्स लिए और तभी से इस OTT प्लैटफॉर्म की चर्चा और तेज़ हो गयी, क्योंकि यहां IPL के सभी मैच फ्री में और हाई क्वॉलिटी में देखे जा सकते हैं। हालांकि अब भी इस पर काफी कंटेंट मुफ्त में उपलब्ध है, लेकिन प्रीमियम कंटेंट देखने के लिए आपको Jio Cinema Premium Subscription प्लान लेना होगा।

Jio Cinema Premium Subscription की कीमत 999 रूपए है और ये एक साल का प्लान है। इसके अलावा और कोई प्लान लॉन्च नहीं हुआ है।

Jio Cinema ने हाल ही में Warner Bros. के साथ एक डील साइन की थी, जिसके बाद आज Jio Cinema ने ये कदम उठाया है। अब Jio Cinema पर HBO के शो और Warner के अंतर्गत आने वाली सभी फिल्में या शो Jio Cinema Premium Subscription लेकर देखी जा सकती हैं। इसके अलावा Jio Cinema पर सारा कंटेंट अब भी मुफ्त में उपलब्ध है। कल ही रिलीज़ हुई Vikram Vedha फिल्म हो या Tata IPL के लाइव क्रिकेट मैच, आप अब भी सब मुफ्त में देख सकते हैं।

यानि हॉलीवुड कंटेंट देखने के लिए आपको ये सब्सक्रिप्शन लेना होगा जैसे कि Succession, Game Of Thrones House of the Dragon, Barry, Batman Begins जैसी फिल्में और वेब-सीरीज़ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में ही आएँगी।

HBO के जो शो 31 मार्च के बाद Hotstar से हटा दिए गए थे, उन्हें अब यहां Jio Cinema पर आप सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते हैं। इसके अलावा IPL मैच भी पिछले साल तक Hotstar पर ही आते थे, लेकिन इस साल Viacom18 ने लगभग 23,850 करोड़ देकर IPL के 2023 से 2027 तक के राइट्स खरीद लिए हैं और अब ये क्रिकट मैच Jio Cinema पर ही स्ट्रीम किये जाते हैं।

HBO और Warner के अलावा Jio Cinema और भी प्रोडक्शन हाउस से बात कर रहा है, जिससे प्लैटफॉर्म पर कंटेंट को और बढ़ाया जा सके।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version