Home फीचर Jio, Airtel और Vi के इन पोस्टपेड फैमिली प्लानों के साथ मिलते...

Jio, Airtel और Vi के इन पोस्टपेड फैमिली प्लानों के साथ मिलते हैं कई OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन, अब अलग-अलग नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज

0

एक परिवार में 3-4 लोगों का रिचार्ज कराना अक्सर थोड़ा परेशान करता है। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं, तो फैमिली प्लान क्यों नहीं लेते। Vi, Jio, Airtel ये सभी टेलीकॉम ऑपरेटर फैमिली प्लान ऑफर करते हैं, जो आपको थोड़े सस्ते भी पड़ेंगे और सभी का अलग-अलग रिचार्ज भी नहीं कराना पड़ेगा। इसके अलावा इनमें आपको OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, जिसे पूरा परिवार इस्तेमाल कर सकता है।

अलग-अलग कंपनियों के इन प्लानों की कीमतें और लाभ भी अलग हैं, इनमें से आपके लिए कौन सा ज्यादा बेहतर है, आप डिटेल जानने के बाद तय कर सकते हैं।

ये पढ़ें: इस वीकेंड पर एंटरटेनमेंट का होगा फुल डोज़; 20 May को होंगे 5 बड़े OTT रिलीज़

Airtel फैमिली पोस्टपेड प्लान

999 रूपए का प्लान –

  • इसमें आप अपना प्लान खरीदकर – 2 परिवार के सदस्यों को और जोड़ सकते हैं, यानि 2 ऐड-ऑन वॉइस कनेक्शन आपको मिलते हैं।
  • अनलिमिटेड कॉल
  • 200GB तक रोल ओवर डाटा और 30-30GB प्रत्येक ऐड-ऑन मेंबर के लिए।
  • Amazon Prime का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन
  • Disney+ Hotstar मोबाइल का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
  • Wynk म्युज़िक का प्रीमियम एक्सेस।

1199 रूपए का प्लान

  • 1 रेगुलर कनेक्शन के अलावा 2 ऐड-ऑन वॉइस कनेक्शन मिलते हैं।
  • अनलिमिटेड कॉल
  • 150GB डाटा हर महीने, 200GB तक रोल ओवर डाटा और 30-30GB प्रत्येक ऐड-ऑन मेंबर के लिए।
  • 100 SMS रोज़ भी इस प्लान में शामिल हैं, इसके बाद 10 पैसा प्रति SMS चार्ज लगता है।
  • Netflix बेसिक का एक महीने का सब्सक्रिप्शन।
  • Amazon Prime का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन
  • Disney+ Hotstar मोबाइल का 1 साल का सब्सक्रिप्शन।
  • Wynk म्युज़िक का प्रीमियम एक्सेस।

1599 रूपए का प्लान

  • इस प्लान में भी आपको सभी सेवाएं 1199 रूपए वाली मिलेंगी, लेकिन यहां आप 2 नहीं बल्कि मेंबर ऐड कर सकते हैं। साथ ही इसमें हर महीने डाटा भी 250GB तक मिलता है।

ये पढ़ें: इस तरह दो Android स्मार्टफोनों के बीच Nearby Share से करें ऐप्स, फोटो, अन्य फाइलों को ट्रांसफर

Jio के फैमिली पोस्टपेड प्लान

599 रूपए का पोस्टपेड प्लान

  • 1 रेगुलर कनेक्शन के साथ एक और सिम कार्ड (एक फैमिली मेंबर और इस प्लान में शामिल हो सकता है)
  • अनलिमिटेड कॉल
  • 100GB डाटा हर महीने, इसके बाद 10 रूपए 1GB का चार्ज लगेगा।
  • 100 SMS रोज़ भी इस प्लान में शामिल हैं। , इसके बाद 10 पैसा प्रति SMS चार्ज लगता है।
  • Netflix बेसिक का एक महीने का सब्सक्रिप्शन।
  • Amazon Prime का 1 साल का सब्सक्रिप्शन।
  • Disney+ Hotstar मोबाइल और JioTV का सब्सक्रिप्शन भी इसमें मिलता है।

799 रूपए का प्लान

  • 2 रेगुलर कनेक्शन के साथ 2 और सिम कार्ड परिवार के सदस्यों के लिए।
  • अनलिमिटेड कॉलिंग
  • 150GB डाटा हर महीने, इसके बाद 10 रूपए 1GB का चार्ज लगेगा।
  • 100 SMS रोज़ भी इस प्लान में शामिल हैं।
  • Netflix बेसिक का एक महीने का सब्सक्रिप्शन।
  • Amazon Prime का 1 साल का सब्सक्रिप्शन।
  • Disney+ Hotstar मोबाइल और JioTV का सब्सक्रिप्शन भी इसमें मिलता है।

Vodafone Idea के पोस्टपेड प्लान

699 रूपए का प्लान

  • इस प्लान में आपको 2 कनेक्शन मिलेंगे।
  • अनलिमिटेड कालिंग
  • प्रत्येक मेंबर के लिए 40GB हाई-स्पीड डाटा
  • 200GB तक डाटा रोलओवर कर सकते हैं।
  • 3000 SMS प्रति महीने
  • इसमें आपको Zee5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

999 रूपए का प्लान

  • इस प्लान में 3 सिम कार्ड मिलेंगे।
  • अनलिमिटेड कॉलिंग होगी।
  • 140GB हाई-स्पीड डाटा
  • अन्य चार मेम्बरों के लिए 40-40GB हाई-स्पीड डाटा
  • 200GB तक डाटा रोलओवर कर सकते हैं।
  • 3000 SMS प्रति महीने
  • इसमें Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा।
  • Disney+ Hotstar मोबाइल का भी एक साल का सब्सक्रिप्शन साथ में आएगा।
  • और Zee5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी एक महीने के लिए है।

1299 रूपए का प्लान

  • इसमें आपको 5 Vi कनेक्शन मिलेंगे।
  • अनलिमिटेड कॉलिंग होगी।
  • 140GB हाई-स्पीड डाटा
  • अन्य चार मेम्बरों के लिए 40-40GB हाई-स्पीड डाटा
  • 200GB तक डाटा रोलओवर कर सकते हैं।
  • 3000 SMS प्रति महीने
  • इसमें Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा।
  • Disney+ Hotstar मोबाइल का भी एक साल का सब्सक्रिप्शन साथ में आएगा।
  • और Zee5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी एक महीने के लिए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version