हाल ही में सैमसंग ने कई शानदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy Z Flip 6 लॉन्च किया है। अन्य फीचर्स के आल्वा बात करें, वॉटर रेजिस्टेंस की तो फ़ोन IP48 रेटिंग के साथ आता है, लेकिन फिर भी यूजर्स के लिए ये समझ पाना मुश्किल हो रहा है, कि क्या Samsung Galaxy Z Flip 6 वाटरप्रूफ है? आपके इसी कन्फूसिओं को दूर करने के लिए हमनें इस लेख में इससे सम्बंधित सभी जानकारी साझा की हैं। आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या Samsung Galaxy Z Flip 6 वाटरप्रूफ है?
जैसा, कि हमनें ऊपर बताया है, पानी और धुल से बचाव के लिए Galaxy Z Flip 6 IP48 रेटिंग के साथ आता है। कंपनी के अनुसार इस फ़ोन को पानी में 1.5 मीटर की गहराई में 30 मिनट्स तक रखा जा सकता है, उसके बाद भी फ़ोन में किसी प्रकार का नुक्सान न के बराबर होता है। इसके साथ ही 1 मिमी से बड़े व्यास वाली कोई भी वस्तु फ़ोन में नहीं घुस सकती है, इसलिए ये धुल से भी पूरी तरह से सुरक्षित है।
ये पढ़े: OnePlus Pad 2 भारत में लॉन्च: जानें स्पेसिफिकेशन्स, कीमत, और उपलब्धता
Galaxy Z Flip 6 वॉटर रेजिस्टेंस के बारे में जानने लायक बातें
Samsung अपने सभी फोल्डेबल फ़ोन्स में पानी और धुल से बचाव के लिए IPX8 रेटिंग की सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे फ़ोन को पानी में 1.5 मीटर की गहरी तक डुबाया जा सकता है, ये बिलकुल Galaxy S24 Ultra की तरह ही काम करता है। हालांकि फोल्डेबल फ़ोन में वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन Samsung इस काम को बखूबी निभाता है। Samsung भी अन्य कंपनी की तरह ही वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन के साथ कुछ चेतावनी जरूर साझा करता है।
कंपनी के अनुसार फ़ोन को फ़ोन को ताजा और साफ़ पानी में डुबाया जा सकता है, जैसे नदी और समुद्र का पानी जो खरा होता है, या बहता रहता है, इसके अतिरिक्त यदि फ़ोन पूल के क्लोरीनयुक्त पानी, पेय पदार्थ, तेल, सनस्क्रीन या हैंड सैनिटाइज़र जैसे किसी तरल पदार्थ में जाता है, तो कंपनी फ़ोन को उसी समय स्विच ऑफ करके तीन मिनट तक साफ़ पानी में डुबाये रखने और फिर साफ़ कपडे से पौछने की सलाह देती है।
ये पढ़े: Samsung Galaxy S25 Ultra डिज़ाइन लीक: विज़ुअल बेज़ेल्स के साथ मिल सकती है, असीमेट्रिकल डिज़ाइन
IP48 और IP68 में क्या अंतर है?
अन्य कंपनी अपने फ़ोन में IP68 रेटिंग की सुरक्षा देती हैं, हालांकि सैमसंग भी अपने अच्छे फ़ोन्स में IP68 रेटिंग की सुरक्षा देता है, लेकिन कंपनी ने Samsung Galaxy Z Flip 6 को IP48 रेटिंग के साथ पेश किया है। IPX8 रेटिंग में IP का अर्थ पानी और धुल से बचाव है, और पीछे लगने वाली संख्या पानी और धुल से सुरक्षा के स्तर को दर्शाती है। संख्या जितनी ज्यादा होगी, सुरक्षा उतनी ही ज्यादा मिलेगी।
Galaxy Z Flip में 8 की इनग्रेस रेटिंग का अर्थ है, कि फ़ोन सभी तरल पदार्थों से सुरक्षित है, और बात ठोस पदार्थों की हो तो 1mm व्यास से ज्यादा वाले कण फ़ोन में नहीं घुस सकते हैं, परिणामस्वरूप फ़ोन में हिंज के आसपास के सभी छोटे-छोटे कोनों में धुल जमा हो जाती है, लेकिन ये कोई परेशानी का कारण नहीं है, क्योंकि कंपनी अपने फोल्डेबल फ़ोन्स में छोटे ब्रिसल्स का उपयोग करती है, जिससे धूल के कण हिंज मैकेनिज्म में प्रवेश न कर सकें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।































