Home टिप्स एंड ट्रिक्स IRCTC या Paytm ऐप से तत्काल की टिकट कैसे बुक करें

IRCTC या Paytm ऐप से तत्काल की टिकट कैसे बुक करें

0

कई बार ऐसा होता है, जब अचानक आपको कहीं सफर करना पड़ जाए, कोई इमरजेंसी (आपातकालीन) स्थिति हो। ऐसे में हमारी रेलवे व्यवस्था लोगों को तत्काल टिकट योजना (Tatkal Ticket Scheme) के तहत यात्रियों को सफर करने की सुविधा देती है। इसके लिए आपको यात्रा से केवल एक दिन पहले अपनी रेल टिकट बुक करनी होती है, लेकिन साथ ही साधारण टिकट की तुलना में इसमें थोड़ा शुल्क ज़्यादा देना पड़ता है। अगर आपको ट्रैन से कोई लम्बा सफर करना है, तो आप अपने अनुसार किसी भी क्लास में जैसे स्लीपर क्लास, 3A, 2A, और एग्जीक्यूटिव क्लास में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। ये तत्काल टिकट आप चाहे तो रेलवे स्टेशन या अब अपने आराम के अनुसार अपने घर से IRCTC वेबसाइट, ऐप, या Paytm ऐप से भी बुक कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन से तो आप टिकट काउंटर से ये खरीद सकते हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि तत्काल टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करते हैं।

ये पढ़ें: अब इंडियन रेलवे यात्री WhatsApp पर ही चेक कर सकते हैं PNR और लाइव ट्रैन स्टेटस, अपनाएं ये तरीका

तत्काल टिकट कैसे बुक करें ?

तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले बुक करनी पड़ती है। अगर आप ऑफलाइन कर रहे हैं, तो जिस स्टेशन से आप यात्रा शुरू करने वाले हैं, वहीँ से बुक कर सकते हैं। AC क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे से और नॉन-AC के लिए 11 बजे से शुरू होती है।

Paytm ऐप द्वारा तत्काल टिकट कैसे बुक करें ? – How to book Tatkal Ticket from Paytm App

ऑनलाइन तत्काल की टिकट बुकिंग के समय में थोड़ा अंतर है। Paytm से तत्काल टिकट बुकिंग नॉन AC क्लास के लिए सुबह 10:30 बजे शुरू होती है और AC क्लास के लिए ये बुकिंग 11:30 बजे खुलते हैं।

  • अपने फ़ोन पर Paytm app डाउनलोड करें।
  • ऐप खोलकर नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ट्रेन टिकट बुक करने का विकल्प मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही, आपके सामने स्टेशन, तारीख में सफर करना चाहते हैं, उसके विकल्प सामने आएंगे।
  • ये सब भरने के बाद आप ‘Search Trains’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपने सामने आये विकल्पों में ट्रेन चुनें और तत्काल टिकट की उपलब्धता जानने के लिए ‘Show tatkal’ पर क्लिक करें।
  • अब आप ट्रेन में AC / Non AC / Sleeper, Executive क्लास चुनें और ‘Book’ पर क्लिक करें।
  • अब अपना IRCTC यूज़र आईडी भरकर आगे बढ़ें।
  • जिन्हें सफर करना है, उस यात्री का नाम, उम्र, ट्रेन की बर्थ, इत्यादि भरते हुए, बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा करें।
  • अब आपके सामने नया पेज आएगा, जिसमें आपके द्वारा सेलेक्ट की गयी ट्रेन का नाम, सीट, यात्री की पूरी जानकारी होगी। इसे चेक करके कन्फर्म करें और ‘Proceed to pay’ पर क्लिक करें।
  • भुगतान करने के लिए आपको अलग-अलग विकल्प मिलेंगे, जिनमें से अपने अनुसार कोई एक चुनकर आप पैसे भर सकते हैं।
  • इसके बाद, ट्रांसैक्शन पूरा होते ही, आपके सामने IRCTC पासवर्ड भरने का विकल्प आएगा, उसे भरें और बस हो गया।
  • इसके बाद आपके पास Tatkal e-ticket आपके फ़ोन / ई-मेल आईडी पर आ जाएगी, जहां से आप टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट: इस प्रक्रिया से पहले अपना IRCTC अकाउंट होना अनिवार्य है। अगर नहीं है, तो आप IRCTC वेबसाइट पर जाकर इसे बना लें।

ये पढ़ें: सावधान ! SBI और HDFC ग्राहकों के पास अगर आ रहे हैं ये मैसेज, तो अकाउंट से रकम हो सकती है गायब

IRCTC वेबसाइट से कैसे तत्काल टिकट बुक करें – How to book Tatkal Train Ticket via IRCTC Website

  • IRCTC वेबसाइट पर जाएँ। अकाउंट नहीं बना है, तो अपना अकाउंट बना लें और जिनका बना हुआ है, वो सीधा लॉग-इन कर सकते हैं।
  • अपने यूज़र नेम, कॅप्टचा कोड और पासवर्ड के साथ साइन करें।
  • अब ‘Book Ticket’ पर जाएँ। जहाँ से यात्रा शुरू करनी है, वो स्टेशन ‘From’ में और जहां पहुँचना है, वो ‘To’ में लिखें। अब अपनी यात्रा शुरू करने की तिथि भरें, क्लास सेलेक्ट करें और ड्रॉप डाउन मेनू में से ‘Tatkal’ को चुनें। अब ‘Search’ पर क्लिक कर दें।
  • सामने आयी ट्रेनों की लिस्ट में से अपने अनुसार ट्रेन चुनें।
  • अब ‘Travel class’ पर क्लिक करके, उपलब्धता चेक करें और टिकट की कीमत देखें।
  • अब क्लास चुनकर ‘Book Now’ पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको यात्री की सारी जानकारी देनी है, इसके भरके ‘Pay Now’ पर क्लिक करें और पेमेंट करने के तरीके को चुनें।
  • ‘Continue’ बटन दबाएं और अब सारी जानकारी फिर से चेक करके, कॅप्टचा भरें और ‘Continue’ करें।
  • अब ‘Pay and Book’ पर क्लिक करके, ट्रांसैक्शन पूरा करें।
  • टिकट आपके फ़ोन नंबर और मेल-आईडी पर आ जाएगी।

ये पढ़ें: Jio ₹296 vs Airtel ₹296 vs Vi ₹296 प्लान: जानें सबसे अधिक लाभ किसमें मिलेगा

IRCTC App से तत्काल टिकट कैसे बुक करें – How to book a Tatkal Train ticket via IRCTC Application

  • सबसे पहले Google Play Store से IRCTC app डाउनलोड करें। अब अपना अकाउंट बनाएं या अगर पहले से अकाउंट है तो लॉग-इन करें।
  • इसके लिए यूज़र नेम, पासवर्ड, और कॅप्टचा भरकर लॉग-इन करें।
  • अगर आप पहली बार ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक पिन नंबर आएगा। इस 4 अंकों के पिन नंबर को दो बार भरकर, ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘Train’ को सेलेक्ट करें और ‘Book Ticket’ पर क्लिक करें।
  • यहां To और From में यात्रा जहां से शुरू करनी है और जहां ख़त्म करनी है, वो स्टेशन भरें। ‘ट्रेवल क्लास’ में अपने अनुसार क्लास सेलेक्ट करें और quota में ‘Tatkal’ सेलेक्ट करें।
  • अब ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।
  • यहां ट्रेनों की लिस्ट आएगी, उसमें से ट्रेन चुनें। फिर ‘Travel class’ चुनें और चेक करें की ये उपलब्ध है या नहीं।
  • अब ट्रेवल क्लास चुनने के बाद ‘Passenger Details’ पर क्लिक करें।
  • यहां ‘Add New’ पर क्लिक करें और फिर नया पेज खुलेगा, यहां यात्री की पूरी डिटेल भरें।
  • मोबाइल नंबर वही है जिसके साथ लॉग-इन किया है, तो रहने दें, अन्यथा आप यहां मोबाइल नंबर बदल भी सकते हैं।
  • अब नीचे स्क्रॉल करते हुए, पेमेंट का विकल्प चुनें और भुगतान करें।
  • सारी जानकारी कन्फर्म करें और पैसे भर दें।
  • ये टिकट आपको फ़ोन और ई-मेल आईडी पर आ जाएगी, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version