Home रिव्यु iQOO Z3 रिव्यु

iQOO Z3 रिव्यु

0

इंडियन मार्किट में Vivo के सब-ब्रांड के तौर पर एंट्री करने के बाद अब iQOO मार्किट में एक से बढ़कर एक आकर्षक स्पेसिफिकेशन वाली डिवाइसों को लांच कर रहा है। पिछले साल iQOO 3 को लांच करने के बाद अब अप्रैल महीने में कंपनी ने iQOO 7 को फ्लैगशिप फीचरों के साथ पेश किया था।

अब कंपनी ने 20,000 रुपए से कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन iQOO Z3 को पेश किया है जो सीधे तौर पर Redmi Note 10 Pro, OnePlus Nord CE, Samsung Galaxy M42 5G, Xiaomi Mi 10i जैसे फ़ोनों को टक्कर देता है। तो क्या यह डिवाइस वैल्यू फॉर मनी साबित होती है? चलिए जानते है iQOO Z3 के डिटेल्ड रिव्यु में:

iQOO Z3 रिव्यु: बॉक्स कंटेंट

फोन के बॉक्स में आपको मिलते है:

  • हैण्डसेट
  • 66w फ़ास्ट चार्जर
  • USB केबल
  • यूजर मैन्युअल
  • TPU केस

iQOO Z3 रिव्यु; डिजाईन

कंपनी का पिछला फोन iQOO 3 देखने में थोडा भारी लगता था तो Z3 के डिजाईन को लेकर हमको ज्यादा उम्मीद नहीं थी। पर iQOO Z3 को हाथ में लेने पर यह काफी अच्छी लगती है। फोन की मोटाई 8.5mm है जबकि वजन इसका 185.5 ग्राम है। फोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट से बनी है तथा बेक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश मिलती है। हमारे पास फोन का Cyber Blue वैरिएंट है जो लाइट को ग्रेडिएंट इफ़ेक्ट देता है। देखने में यह इफ़ेक्ट काफी अच्छा लगता है।

टॉप लेफ्ट किनारें पर पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जो थोडा उठा हुआ है। नीचे किनारे पर कंपनी का लोगो भी देख सकते है।

प्लास्टिक बॉडी फ्रेम पर राईट साइड आपको पॉवर बटन दिया है जो फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करता है। साथ ही वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल भी आप आराम से कर सकते है। सिम ट्रे और माइक्रोफोन को उपर की तरफ जगह दी गयी है। निचले किनारे पर आपको टाइप C पोर्ट, माइक्रोफोन, औडियो जैक और स्पीकर ग्रिल मिलती है।

सामने की तरफ आपको सेल्फी कैमरा लिए नौच टॉप पर तथा बॉटम बेज़ेल भी थोडा सा मोटा मिलता है। फोन में आपको IP रेटिंग नहीं दी गयी है।

iQOO Z3 रिव्यु: डिस्प्ले एंड ऑडियो

फोन में आपको 120Hz IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है। गेमिंग को ध्यान में रखते हुए यह डिस्प्ले आपको स्मूथ एक्सपीरियंस देती है। डिस्प्ले सेटिंग्स में 60Hz, 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट को चुनने का विकल्प भी दिया गया है।

6.58-इंच की IPS LCD स्क्रीन 180Hz सैंपलिंग रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। LCD डिस्प्ले होने की वजह से यहाँ आपको उतना बेहतर कंट्रास्ट नहीं मिलता है जितना हम उम्मीद करते है। डिस्प्ले HDR10 सर्टिफिकेशन के साथ मिलती है।

ऑडियो आउटपुट फोन का संतोषजनक कहा जा सकता है।  फोन में नीचे की तरफ सिंगल स्पेकैर ग्रिल मिलती है जो लाउड आउटपुट तो देती है लेकिन स्टीरियो स्पीकर जैसा अनुभव हम मिस करते है। कुल मिलाकर iQOO Z3 आपको संतोषजनक ऑडियो परफॉरमेंस देता है।

iQOO Z3 रिव्यु: परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर की बात करे तो फोन आपको एंड्राइड 11 आधारित Vivo FunTouch OS पर रन करता हुआ मिलता है। पिछले कुछ महीनो में कंपनी ने अपनी कस्टम स्किन पर काफी काम किया है। कुछ प्री-इन्सटाल्ड यहाँ मिलती है पर इनको आप आसानी से डिलीट कर सकते है।

परफॉरमेंस की जहाँ तक बात है iQOO Z3 में आपको स्नैपड्रैगन 768G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। SD768 चिपसेट वाला यह इंडियन मार्किट में पहला स्मार्टफोन है। फोन को 8GB तक की LPDDR4x रैम और 256GB तक के UFS 2.2 स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

हमने डिवाइस पर काफी गेमिंग की है। फोन पर Call of Duty, PUBG Mobile, Asphalt 9 और Genshin Impact जैसे आराम से खेले जा सकते है। गेमिंग के दौरान डिवाइस का तापमान भी कुछ ख़ास नहीं बढ़ता है। नीचे फोन के बेंचमार्क स्कोर देखते है:

Benchmark tests iQOO Z3 Mi 10i POCO X3 Pro OnePlus Nord
Antutu V8 450198 392416 471442 318889
3D mark widelife 1936 1090 3406 1631
Geekbench 5.0 (Single core) 709 619 758 606
Geekbench 5.0 (multi core) 2010 1914 2559 1881
Androbench Random read 210.13 MB/s 183MB/s 196.73 MB/s 123.22MB/s
Androbench Random write 510.49 MB/s 160.69 MB/s 185.49 MB/s 100.61 MB/s

iQOO Z3 रिव्यु: वर्डिक्ट

iQOO Z3 अपने पॉवर परफॉरमेंस और किफायती कीमत के साथ एक इस प्राइस ब्रैकेट के में एक काफी बेहतरीन ऑप्शन साबित होता दिखाई दे रहा है। बजट को देखते हुए यहाँ आप AMOLED डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर आउटपुट क नज़र अंदाज कर सकते है। स्नैपड्रैगन 768G चिपसेट के साथ 55W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट फोन को 20,000 रुपए से कम की कीमत नें सबसे तेज़ चार्जिंग स्पीड वाले फोन में एक बनाता है।

खूबियाँ

  • दमदार परफॉरमेंस
  • आचा डिजाईन
  • 55W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • एवरेज कैमरा

कमियाँ

  • स्टीरियो स्पीकर ना होना
  • नाईट फोटोग्राफी

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version