Home अफवाहे/लीक्स iQOO Neo 8 Pro बेंचमार्क स्कोर लीक, फ्लैगशिप फोनों पर भारी...

iQOO Neo 8 Pro बेंचमार्क स्कोर लीक, फ्लैगशिप फोनों पर भारी होगा ये नया मिड-रेंज फ़ोन

0

iQOO Neo 7 चीन में पिछले साल अक्टूबर में और भारत में फरवरी 2023 में लॉन्च हुआ। इसके अलावा Neo 7 Racing एडिशनभी दिसंबर में पेश किया गया। अभी ज़्यादा वक़्त नहीं बीता है और इसके सक्सेसर की पहली लीक सामने भी आ गयी है। इस बार ये Neo 8 नहीं, बल्कि Neo 8 Pro है। iQOO Neo सीरीज़ में पहली बार इसकी Pro वैरिएंट का जिक्र हो रहा है। इस नए iQOO Neo 8 Pro को AnTuTu बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है।

iQOO Neo 7 चीन में Dimensity 9000+ चिपसेट के साथ और भारत में Diemnsity 8200 चिपसेट के साथ आया। लेकिन इस बेंचमार्किंग साइट के अनुसार Neo 8 Pro में Dimensity 9200+ प्रोसेसर आएगा, जो MediaTek की तरफ से अगले महीने लॉन्च हो सकता है। इस चिपसेट में मुख्य कोर की क्लॉक स्पीड 3.05GHz है, जो कि पहले के मुलाबले ज़्यादा है, 3 A715 परफॉरमेंस कोर और 4 A510 एफिशिएंसी कोर हैं।

AnTuTu बेंचमार्किंग साइट पर इस फ़ोन को मॉडल नंबर V2302A के साथ देखा गया। इस साइट पर इसका स्कोर आपको हैरान कर देगा, जो कि 1368597 पॉइंट्स है और ये Neo 7 के मुकाबले काफी ज़्यादा है। Neo 7 का AnTuTu स्कोर 825409 पॉइंट्स है।

इसके अलावा इस बेंचमार्किंग साइट से ये जानकारी भी मिली है कि iQOO के इस नए फ़ोन में 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज आएगी। अन्य खबरों की मानें तो, फ़ोन 120Hz OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है और इसमें 1.5K रेज़ॉल्यूशन मिलने के आसार हैं। Android 13 संचालित इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिल सकता है।

ज़ाहिर है कि ये फ़ोन MediaTek के नए चिपसेट Dimensity 9200 लॉन्च होने के बाद ही बाज़ार में आएंगे, तो iQOO Neo8 सीरीज़ जून-जुलाई में चीन में देखने को मिल सकती है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version