Home अफवाहे/लीक्स iQOO Neo 7 SE में मिलेंगे Dimensity 8200 चिपसेट व 120W फ़ास्ट...

iQOO Neo 7 SE में मिलेंगे Dimensity 8200 चिपसेट व 120W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर, सभी स्पेसिफिकेशन हुए लीक

0

IQOO Neo 7 SE बहुत जल्द लॉन्च होने जा रहा है। जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है। क बार फिर  इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। इस बार ये लीक प्रचलित टिपस्टर ईशान अग्रवाल द्वारा सामने आयी है, जिसके अनुसार  इस मोबाइल में हमें 120W का फास्ट चार्जर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर processor, जैसे फ़ीचर मिलेंगे। 

ये पढ़ें: Snapdragon 8 Gen 2 के साथ भारत में आने वाला पहला फ़ोन बन सकता है iQOO 11 Pro, लॉन्च डिटेल और फीचर लीक

आइए अब विस्तार से जानते है कि iQOO Neo 7 SE में क्या ख़ास फ़ीचर आपको मिलने वाले हैं।

ईशान अग्रवाल ने इस स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट द्वारा लीक किये हैं। इनके अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच (17.22 cm) की फुल एचडी+ AMOLED (1080×2400p) डिस्प्ले का दावा किया जा रहा है और साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल सकता है। इस मोबाइल के अंदर हमें MediaTek Dimensity 8200 ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा, जो कि अभी लॉन्च नहीं हुआ है और ये Dimensity 8100 चिपसेट का सक्सेसर होगा, जिसकी क्षमता हमने Redmi K50i, और Realme GT Neo 3 जैसे स्मार्टफोनों में देखी है। इसके साथ ही iQOO Neo 7 SE में 12GB तक की RAM (LPDDR5) और 256GB तक की स्टोरेज भी मिल सकती है। फोन में आपको तीन स्टोरेज वेरिएंट मिलने की संभावना है, जिसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB तथा 12GB+256GB तक के विकल्प आ सकते हैं।

कैमरा – यह नया डिवाइस हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ नज़र आ सकता है। इस लेटेस्ट लीक के अनुसार, इसमें 64MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा शामिल होंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच होल कट-आउट में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

ये पढ़ें: Vivo X90 Pro Plus बना Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन, X90 Pro भी हुआ लॉन्च

इसके अलावा इस फ़ोन में अपने प्रेडेसर iQOO Neo 6 SE में मिलने वाले 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के मुकाबले, 120W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसकी बैटरी भी प्रेडेसर से थोड़ी बड़ी (5000mAh) ही है।

इस लेटेस्ट लीक में आने वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन के कलर वैरिएंट भी सामने आये हैं, और ये मोबाइल फोन पॉप ऑरेंज, ब्लू तथा ब्लैक रंगों में उपलब्ध हो सकता है।

अब अगर इसके लांच और कीमतों की बात करें तो, कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दिसंबर 2022 में चीन में और उसके कुछ समय बाद ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 30,000 से 35,000 रूपए के बीच हो सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version