Home न्यू लांच iQOO Neo 7 बना भारत में Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आने...

iQOO Neo 7 बना भारत में Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आने वाला पहला फ़ोन

0

iQOO ने आज भारत में एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Neo 7 5G , मिड-रेंज बाज़ार में पेश किया है। इसे लेटेस्ट चिपसेट MediaTek Dimensity 8200 के साथ बाज़ार में उतारा गया है। हालांकि ये Neo 7 चीन में लॉन्च हुए Neo 7 5G से अलग है। भारत में चीन में दिसंबर में लॉन्च हुए iQOO Neo 7 SE को Neo 7 5G के रूप में उतारा गया है और इसमें स्पेसिफिकेशन भी लगभग वही हैं। ये स्मार्टफोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। आइये भारत में इसके अन्य फ़ीचर और कीमतों के बारे में जानते हैं।

iQOO Neo 7 5G कीमतें और उपलब्धता

  • 8+128GB – 28,499 रूपए
  • 12+256GB – 32,499 रूपए

iQOO Neo 7 5G स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 7 5G, चीन में लॉन्च हो चुके iQOO Neo 7 SE का ही रिब्रांडेड वर्ज़न है। फ़ोन MediaTek Dimensity 8200 ओक्टा कोर चिपसेट है, जो 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.1 GHz है। इस चिपसेट के साथ आपको इसमें 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गयी है और ग्राफ़िक्स के लिए Arm Mali-G610 GPU मौजूद है।

इसके अलावा इसमें दूसरा महत्वपूर्ण फ़ीचर है, 120W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और फ़ोन में 5000mAh की बैटरी अंदर मिलेगी। आपको बॉक्स में 120W का चार्जर साथ में मिलता है, जिसके साथ मात्र 20 मिनटों में ये फ़ोन 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है।

Neo 7 में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गयी है। इसमें भी काफी पतले बेज़ेल के साथ आपको 93:11 का स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो मिलता है।

ये पढ़ें:  Samsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु: नए अपग्रेडों के साथ बेहतरीन अनुभव

फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64MP का मुख्य कैमरा f/1.79 अपर्चर और OIS के साथ मौजूद है। इसके अलावा 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर भी इसमें मौजूद हैं। यहां भी आपको आपको फ्रंट पर 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी ऑडियो, ड्यूल सिम स्लॉट और Android 13 बेस्ड OriginOS भी मौजूद हैं।

अन्य कनेक्टिविटी फीचरों में 5G SA / NSA, ब्लूटूथ 5.3, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, NFC, GPS, ड्यूल सिम स्लॉट, इत्यादि शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version