Home न्यू लांच iQOO 7 हुआ 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 120W फ़ास्ट चार्जिंग...

iQOO 7 हुआ 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

जैसा की पहले से ही टीज़ किया जा रहा था iQOO ने चीन में अपमे iQOO 7 को लांच कर दिया है।  यह पीछे साल पेश किये गये IQOO 5 का ही एक अपग्रेड वर्जन है। लांच इवेंट का ख़ास आकर्षण 120W फ़ास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट रही है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसों के फीचरों पर:

iQOO 7 के फीचर

iQOO 7 में 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.40 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

फोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे Adreno 660 GPU के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज ऑप्शन्स में 128GB/256GB UFS 3.1 और 8GB/12GB LPDDR5 रैम मिल रहे हैं। फोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन देखे तो यहाँ पर आपको 48MP के प्राइमरी लेंस के साथ 13MP + 13MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है जो सुपर-नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड, AR स्टीकर, AI मेकअप जैसे फीचरों से युक्त है। इसके अलावा फोन में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

सबसे ख़ास यहाँ पर आपको 4000mAh की बैटरी के साथ 120W अल्ट्रा फ़ास्ट फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यहाँ पर 5G कनेक्टिविटी के अलावा USB टाइप C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, GPS/GLONASS का भी सपोर्ट मिलता है।

iQOO 7 की कीमत और उपलब्धता

iQOO 5 Pro की कीमत

  • 8 GB रैम + 128GB स्टोरेज – 3,798 युआन (लगभग Rs 43,000)
  • 12 GB रैम + 256GB स्टोरेज – 4,198 युआन (लगभग Rs 47,400)

फोन को Blackland, Latent Blue और White कलर में पेश किया गया है। डिवाइस चीन में बिक्री के लिए 15 जनवरी से से उपलब्ध होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version