iQOO 13 का इंतज़ार सभी को है, कंपनी इस फ़ोन को जल्द ही चीन में और फिर भारत में लॉन्च कर सकती है। पिछले कुछ सप्ताह में फ़ोन से सम्बंधित कई लीक्स सामने आये हैं, लेकिन अब हाल ही में Vivo के वाईस प्रेसिडेंट ने जनरल मैनेजर और प्रोड्कट स्ट्रेटेजी के साथ मिल कर iQOO 13 ऑफिसियल टीज़र साझा किया है, जिसके माध्यम से फ़ोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आये हैं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition इस कीमत पर अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ
iQOO 13 स्पेसिफिकेशन्स ऑफिशियली रिवील
कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट, जनरल मैनेजर और प्रोड्कट स्ट्रेटेजी ने Weibo पोस्ट के माध्यम से iQOO 13 स्पेसिफिकेशन्स ऑफिशियली रिवील किये हैं। पोस्ट के अनुसार फ़ोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इस चिपसेट के साथ आपको फ़ोन में बेहतरीन CPU, GPU, और NPU परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। इसमें मल्टी-लेयर ग्रेफीन और 7K अल्ट्रा-लार्ज VC हीट स्प्रेडर को भी शामिल किया गया है, जो हीट सिस्टम को मैनेज करके रखता है, इसके अतिरिक्त कंपनी का Q2 गेमिंग चिप शामिल किया गया है, जो हैवी गेम्स को आसनसी से हैंडल कर लेता है, और इस फ़ोन में पीसी-लेवल 2K टेक्सचर सुपर-रिज़ॉल्यूशन और नेटिव 144FPS पर गेमिंग की जा सकती है।



फ़ोन में BOE द्वारा निर्मित 6.82 इंच 2K रिज़ॉल्यूशन वाला का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जो एक अच्छी ब्राइटनेस के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। वाईस प्रेसीडेंट के अनुसार इसमें 6,150mAh की बैटरी को शामिल किया गया है, जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस बैटरी को थर्ड जनरेशन सिलिकॉन नेगेटिव इलेक्ट्रोड तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है, जिससे फ़ोन को पतला और हल्का बनाया जा सके। फ़ोन में ड्यूल स्पीकर्स को शामिल किया गया है, और बेहतर हैप्टिक्स के लिए बड़े आकार की 1016H मोटर का उपयोग किया गया है। फ़ोन OriginOS 5 पर रन होगा।
iQOO 13 भारत में लॉन्च की तारीख
फ़ोन इस महीने के आखिर तक चीन में लॉन्च हो सकता है, और हर बार की तरह कम्पनी इसे भी भारत में भी पेश करेगी। हाल ही में भारतीय टिपस्टर “Yogesh Brar” ने फ़ोन की इंडिया लॉन्च की तारीख की जानकारी साझा करते हुए जानकारी दी है, कि iQOO 13 भारत में 5 दिसंबर तक लॉन्च हो सकता है।
ये पढ़ें: OnePlus 13 रेंडर्स लीक हुए, इस महीने के आखिर तक हो सकता है इस शानदार डिज़ाइन के साथ लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































