Home न्यूज़ भारत में जनवरी में लॉन्च होगा iQOO 11, लेकिन Pro वैरिएंट के...

भारत में जनवरी में लॉन्च होगा iQOO 11, लेकिन Pro वैरिएंट के दर्शन नहीं होंगे

0

iQOO 11 चीन के बाद अब जनवरी में भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख कंपनी द्वारा सामने आयी है, लेकिन साथ ही कंपनी हेड निपुण मार्या ने ये भी बताया है कि iQOO 11 Pro फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया जायेगा। ये स्मार्टफोन भारत में 10 जनवरी 2023 को रिलीज़ किया जायेगा, जब्कि इसकी सेल 13 जनवरी 2023 से शुरू होगी।

iQOO 11 में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मौजूद है, जिसके साथ ये भारत का पहला Snapdragon 8 Gen 2 स्मार्टफोन बनेगा। साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए भी Vivo V2 इमेज प्रोसेसिंग चिप दी गयी है। फ़ोन को चीन में 3799 युआन (लगभग 45,000 रूपए) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, तो आसार हैं कि भारत में भी इसकी लगभग यही या इससे थोड़ी ज़्यादा कीमत हो सकती है।

ये पढ़ें: BIS वेबसाइट पर दर्ज हुआ IQOO Neo 7 5G, जनवरी में भारतीय बाज़ार में देगा दस्तक

iQOO 11 कीमतें

iQOO 11 भारत में 13 जनवरी 2023 से उपलब्ध होगा। इसे तीन ग्रे (Track Edition), हरा (isle of man edition), और सफ़ेद (Legend edition) रंगों में ख़रीदा जा सकता है।

  • 8GB रैम+128GB स्टोरेज – 3799 युआन
  • 8GB रैम+256GB स्टोरेज – 4099 युआन
  • 12GB रैम+256GB स्टोरेज – 4399 युआन
  • 16GB रैम+256GB स्टोरेज – 4699 युआन
  • 16GB रैम+512GB स्टोरेज – 4999 युआन

iQOO 11 स्पेसिफिकेशन

iQOO 11 में 6.78-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। फ़ोन में आपको HDR10+ सपोर्ट भी मिलेगा। फ़ोन में फ्लैट डिस्प्ले दी गयी है। लेटेस्ट और फ़ास्ट चिपसेट के साथ इसमें 16GB तक की LPDDR5x रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मौजूद है। साथ ही 8GB तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी आपको इसमें मिलता है।

इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 13MP का टेलीफ़ोटो सेंसर 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ शामिल है। हालांकि अगर यहां Pro वैरिएंट लॉन्च होता तो आपको प्राइमरी और अल्ट्रा वाइड सेंसर, दोनों 50MP रेज़ॉल्यूशन के साथ मिलते और 13MP का पोर्ट्रेट टेलीफ़ोटो लेंस मिलता। सेल्फी के लिए इन दोनोंiQOO 11 सीरीज़ स्मार्टफोनों में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

iQOO 11 में 5000mAh की बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी आएगी। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, दोनों ही फ़ोन Android 13 पर आधारित iQOO की Origin OS स्किन पर काम करते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version