Home अफवाहे/लीक्स iPhone 15 सीरीज़ में मिलेगी Curved Edges, लॉन्च से पहले लीक हुई...

iPhone 15 सीरीज़ में मिलेगी Curved Edges, लॉन्च से पहले लीक हुई फोन की डिज़ाइन डिटेल्स

0

Apple, iPhone 14 के बाद अब अपनी अगली सीरीज़, iPhone 15 को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकता है। हालाँकि, अभी iPhone 15 को लॉन्च करने के लिए बहुत समय बचा है, लेकिन फोन के सम्बन्ध में अफवाहें और लीक पहले से ही शुरू हो चुकी हैं। इस नवीनतम iPhone 15 सीरीज़ में चार संभावित मॉडल, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। अभी थोड़े समय पहले एक लीक के माध्यम से पता चला था कि, कंपनी ने इस बार iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम फ्रेम का प्रयोग किया है। लीक में यह भी पता चला था कि, इस बार इन नए मॉडल्स में टाइप-सी पोर्ट को भी शामिल किया है। अब फिर से iPhone 15 के डिज़ाइन को लेकर कुछ लीक हमारे सामने आई हैं।

यह भी पढ़े :-iPhone 15 और iPhone 15 Plus, हो सकते हैं सबसे किफ़ायती iPhone

iPhone 15 की डिज़ाइन में हुए हैं यह बदलाव (लीक)

टिपस्टर ShrimpApplePro ने iPhone 15 की डिज़ाइन के संबंध में खबर दी है। टिपस्टर के अनुसार, iPhone 15 और iPhone 15 Pro मॉडल में curved edges होंगे। टिपस्टर ने इस बात की ओर ध्यान देने के लिए कहा है कि, iPhone 15 सीरीज़ में curved edges होंगे, लेकिन कर्व्ड डिस्प्ले नहीं होगी।

साथ ही, iPhone 15 लाइनअप के चारों डिवाइस की डिस्प्ले iPhone 14 की डिस्प्ले के सामान ही होगी। हालाँकि, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में बहुत पतले बेज़ेल्स होने की बात कही गई है, इसलिए फोन का फुट प्रिंट iPhone 14 मॉडल की तुलना में थोड़ा छोटा हो सकता है। दूसरी ओर, iPhone 15 मॉडल में नए पेश किए गए डायनेमिक आइलैंड को फीचर के होने की सम्भावना है, जो कि iPhone 14 प्रो मॉडल की एक ख़ास विशेषता थी।

iPhone 15 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कंपनी ने किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़े :-OnePlus टैब : “Aries” कोडनेम से भारत में शुरू हुई OnePlus टैब की टेस्टिंग, जानिए कब होगा लॉन्च

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version