Apple Event 2019: iPhone 11, 11 Pro और 11 Pro Max के साथ Apple Watch 5, iPad (7th Gen) भी हुए लांच

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

एप्पल स्पेशल इवेंट 2019 कल रात (भारतीय समयानुसार) Tim Cook ने लगभग 10:30 शुरू किया। यह इवेंट Steve Jobs Theater कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया। इस इवेंट के खास आकर्षण थी iPhone 11- सीरीज, जिसमे आपको लेटेस्ट A13 Bionic चिपसेट देखने को मिली। इसके अलावा यहाँ एप्पल वाच 5, और 7th जेन iPad भी पेश किया गया है। एप्पल ने यहाँ अपनी Arcade गेमिंग सर्विस और Apple TV+ सीरीज की लांच डेट, प्राइस और उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दी है।

Apple Arcade और Apple TV+ का प्राइस

Apple event 2019 highlights

  • अब आपको Apple App Store में Arcade टैब भी दिखाई देगा जिसमे आप नये गेम डाउनलोड करने के अलावा गेमिंग से जुड़े नए ट्रेलर और गाइड भी देख सकते है।
  • Arcade 19 सितम्बर को 150 से ज्यादा देशों में $4.99/माह के सब्सक्रिप्शन के अलावा एक महीने के फ्री ट्रायल पीरियड के साथ पेश किया जायेगा जिसमे आपको शुरुआत के इए 100 गेम भी मिलेंगे।

  • Apple TV+ की बात करे तो यह भी आपको $4.99/माह के मासिक सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा जो एक साथ 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध होगा। इसके साथ 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Apple iPad (7th Gen)

Apple event 2019 highlights

  • 7th Gen iPad में आपको 10.2-इंच रेटिना IPS डिस्प्ले 2160×1620 के रेज़ोलुशन के साथ मिलेगी।
  • नया iPad A10 फ्यूज़न चिप और 32GB/128GB स्टोरेज, 32Whr बैटरी के साथ आता है। यह iPad OS पर रन करता है।
  • अगर फीचर की बात करे तो इसमें स्मार्ट कनेक्टर, फुल-साइज़ स्मार्ट कीबोर्ड, एक्सटर्नल ड्राइव सपोर्ट, 8MP कैमरा, 1.2MP फ्रंट कैमरा, giga LTE कनेक्टिविटी, स्टीरियो स्पीकर को शामिल किया गया है।
  • iPad (7th Gen) की कीमत $329 (29,900 रुपए) बेस मॉडल के लिए तय की गयी है। वही Wifi + Cellular मॉडल के लिए आपको $459 (40,990 रुपए) खर्च करने होगे। iPad 30 सितम्बर से शिप होना शुरू होंगे।

Apple Watch 5

Apple event 2019 highlights

  • Apple Watch 5 में आपको 40/44mm ऑलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले, ऑटो-ब्राइटनेस और डायनामिक रिफ्रेश रेट दिया है जो बैटरी की खपत को कम करता है। इवेंट में इसको 18- घंटे की बैटरी बैकअप देने में सक्षम बताया है।
  • 64-बिट ड्यूल कोर S5 प्रोसेसर पर रन करने के साथ इसमें 32GB स्टोरेज भी दी है।
  • इसके आपको नए वाच-फेस, कम्पास, इमरजेंसी कालिंग फीचर का सपोर्ट भी दिया है।
  • अगर कीमत की बात करे तो Series 5 का GPS वरिएन्त #399 (40,900 रुपए), GPS + Cellular मॉडल $499 (49,900 रुपए) के साथ पेश किया है। ये आर्डर के लिए उपलब्ध है जबकि डिलीवरी 20 सितम्बर से शुरू होगी।

Apple iPhone 11

  • जैसा की पहले ही साफ़ था iPhone के 3 मॉडल पेश किया गये है। इसमें iPhone 11 सबसे किफायती मॉडल है।
  • इसमें आपको ऑल-ग्लास बॉडी डिजाईन के मिलता है।
  • 6.11-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी गयी है जो स्पेसियल ऑडियो फीचर और डॉल्बी अट्मोस सपोर्ट के साथ आती है।
  • कैमरा की बात करे तो पीछे आपको 12MP प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दिया गया है। एप्पल ने अपने लेटेस्ट कैमरा सेटअप में “semantic rendering”, “multiscale tone mapping”, और पोर्ट्रेट मोड, नाईट मोड जैसे फीचर दिए है।
  • वीडियोग्राफी की बात करे तो iPhone 11 में 4K@60fps का रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है जिसमे स्लो-मो, टाइम लैप्स जैसे फीचर भी उपलब्ध है।
  • सेल्फी कैमरा के लिए 12MP का फ्रंट सेंसर दिया है जो आसानी से आपको वाइड-एंगल शॉट देने में भी सक्षम है। इसके अलावा पहली बार फ्रंट कैमरा में स्लो-मो का सपोर्ट भी दिया गया है।
  • iPhone 11 की कीमत $699 रखी गयी है जिसमे आपको 64GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Apple iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max

  • इस सीरीज के प्रो मॉडल में आपको स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ सिंगल ग्लास बॉडी दी गयी है जो Midnight Green, Space Gray, Slive/white और Gold कलर ऑप्शन में मिलेगा।
  • इसमें आपको “प्रो-डिस्प्ले” यानि की 6.5-इंच की Super Retina OLED पैनल का iPhone 11 Pro Max में तथा 5.8-इंच का डिस्प्ले पैनल iPhone 11 Pro में देखने को मिलता है।
  • बैटरी की कैपेसिटी तो बताई नहीं है लेकिन यह आपको iPhone Xs की तुलना में 4 घन्टे का एक्स्ट्रा बैकअप देगी जिसके साथ 18W फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है।
  • iPhone 11 सीरीज में आपको HDR10, डॉल्बी विज़न, डॉल्बी अट्मोस का सपोर्ट दिया गया है।
  • कैमरा सेटअप के लिए एप्पल ने पहली बार ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया है जिसमे आपको वाइड एंगल प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड सेंसर और टेलीफ़ोटो लेंस मिलते है।
  • दोबारा विडियो के लिए इसमें 4K@60fps का रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया गया है जिसके साथ एप्पल ने ऑडियो ज़ूम फीचर का भी सपोर्ट दिया है।

Apple event 2019 highlights

iPhone 11 Pro की शुरूआती कीमत $999 रखी गयी है जबकि इसमें Max मॉडल की कीमत $1099 रखी गयी है। प्री-आर्डर फ्राइडे को 5 बजे से शुरू हो जाएगी जबकि शिपिंग 20 सितम्बर से शुरू होगी।

मॉडल iPhone 11 iPhone 11 Pro iPhone 11 Pro Max
डिस्प्ले 6.1-inch LCD, 1792×828-pixels, 326 PPI 5.8-inch OLED, 2436×1125-pixels, 458 PPI 6.5-inch OLED, 2688×1242-pixels, 458 PPI
सॉफ्टवेयर iOS 13 iOS 13 iOS 13
प्रोसेसर 7nm+ A13 chip 7nm+ A13 chip 7nm+ A13 chip
रैम 4GB 6GB 6GB
स्टोरेज 64GB/128GB/256GB 64GB/256GB/512GB 64GB/256GB/512GB
Front Camera 12MP 12MP 12MP
Rear Camera 12MP+ 12MP अल्ट्रा-वाइड 12MP+ 12MP टेलीफ़ोटो+ 12MP अल्ट्रा-वाइड 12MP+ 12MP टेलीफ़ोटो+ 12MP अल्ट्रा-वाइड
Battery 3110mAh,18W फ़ास्ट चार्जर 3190+mAh, 18W फ़ास्ट चार्जर 3500mAh, 18W  फ़ास्ट चार्जर
Colors Black, Green, Yellow, Purple, Red, White Space Gray, Silver, Gold, Midnight Green Space Gray, Silver, Gold, Midnight Green
Price $699 / $749/ $849 $999 / $1,149/ $1,349 $1,099 / $1,249/ $1,449

Apple iPhone 11 सीरीज

iPhone 11 की इंडिया प्राइस क्या है और इसकी सेल कब से शुरू होगी?

Apple iPhone 11 की इंडियन मार्किट में किम 64,990 रुपए से शुरू होगी तथा यह 27 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Apple iPhone 11 कितने कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा?

iPhone 11 रेड, ब्लैक,वाइट, येलो, ग्रीन और पर्पल कलर में उपलब्ध होगा।

Apple iPhone 11 Pro Max का इंडियन प्राइस क्या है?

iPhone 11 Pro की ही तरह Max मॉडल भी 3 स्टोरेज वरिएन्त 64GB, 256GB और 512GB के साथ पेश किया गया है। जिसकी शुरूआती कीमत 109,900 रुपए है।

Apple iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max वाटर-प्रूफ है?

एप्पल के अनुसार ये तीनो ही डिवाइस 30 मिनट तक 2 मीटर गहराई तक के लिए सर्टिफाइड है।

Apple TV+ की इंडिया में सब्सक्रिप्शन कास्ट क्या होगी?

नए iPhones के साथ एप्पल ने Apple TV+ सर्विस को भी पेश किया है। Apple TV+ 99 रुपए/महीने के सब्सक्रिप्शन पर 7-दिन के ट्रायल पीरियड पर उपलब्ध होगी। 11 सितम्बर से कोई भी Apple प्रोडक्ट (iPhone, Mac और iPad) खरीदने पर आपको 1 साल का Apple TV+ सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageApple का स्पेशल इवेंट होगा 10 सितम्बर को आयोजित, iPhone 11 और Watch Series 5 होंगे लांच

आखिरकार एप्पल ने आज साफ कर ही दिया कि लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी कि iPhone 11 सीरीज को कब लांच किया जाएगा। आईफ़ोन 11 सीरीज से जुड़ी लीक्स और अफवाहें हाल ही में इंटरनेट पर देखी गयी है। अब एप्पल के अनुसार 10 सितम्बर को कैलिफ़ोर्निया में एक इवेंट का आयोजन किया जाएगा जहां नए …

ImageApple वर्चुअल इवेंट 2020: इवेंट में लांच हुए Apple Watch Series 6, Watch SE, iPad 8 और iPhone Air 4 हुए लांच

Apple ने आज अपने Apple Park में आयोजित वर्चुअल इवेंट के जरिये कुछ नए प्रोडक्ट और सर्विसेज को लांच किया है। कंपनी के सीईओ Tim Cook ने ‘Time Files” इवेंट की शुरुआत की और इसके बाद सबसे पहले Apple Watch Series 6 से पर्दा उठाया है। वाच के बाद Watch SE, iPad 8, iPad Air 4 के …

ImageRealme GT 5 Pro 7 दिसंबर को होगा लॉन्च; लॉन्च से पहले लीक हुए मुख्य स्पेसिफिकेशन

iQOO 12 और OnePlus 12 के बाद Realme GT 5 Pro भी Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाला है। ये फ़ोन GT 5 सीरीज़ में Realme GT 5 के बाद दूसरा स्मार्टफोन होगा। हालांकि फ़ोन को लेकर अफवाहें काफी समय से आ रही हैं, लेकिन कंपनी ने आज इसकी लॉन्च की तारीख़ की …

ImageiPhone 15 Pro के 5 सबसे बेहतरीन फ़ीचर – क्या भारत में इस कीमत पर बनेगा ये आपकी पसंद

Apple ने कल देर रात iPhone 15 सीरीज़ को लॉन्च किया। इसमें चार मॉडल शामिल हैं, जिनमें से iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में इस बार कई बड़े अपग्रेड नज़र आये हैं। कंपनी ने इन फोनों को टाइटेनियम फ्रेम के साथ पहले से और मज़बूत बनाया है, साथ ही इस बार नए A17 …

Discuss

Be the first to leave a comment.