Home न्यूज़ Instagram लेकर आया है नया सिक्योरिटी फ़ीचर: अब और सुरक्षित होंगे अकाउंट

Instagram लेकर आया है नया सिक्योरिटी फ़ीचर: अब और सुरक्षित होंगे अकाउंट

0

Instagram ने आज उन उपयोगकर्ताओं के लिए नया सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है जिनके अकाउंट पहले हैक हो चुके हैं। इन उपयोगकर्ताओं को लॉग-इन  करने के समय पर एक चेतावनी मिलेगी और पूछा जायेगा कि क्या वो सिक्योरिटी चेक-अप चाहते हैं? ये नया सेफ्टी फ़ीचर कुछ स्टेप्स दोहराने या सवालों का जवाब देने को कहेगा जैसे कि बाकी के अकाउंट जैसे WhatsApp या Gmail की पुष्टि करना, लॉग-इन एक्टिविटी को जांचना या रिव्यु करना, आपका रिकवरी कॉन्टेक्ट नंबर माँगा जायेगा, इत्यादि।

जिन लोगों के अकाउंट पहले हैक हुए हैं, उन्हें अब लॉग-इन करते समय एक नया संकेत भी नज़र आएगा। इसी के साथ वो इस नए सिक्योरिटी चेक-अप को शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा ये प्रचलित सोशल मीडिया ऐप जल्दी ही WhatsApp द्वारा दो तरीकों के साथ प्रमाणीकरण (two-factor authentication) की प्रक्रिया भी शुरू करने के बारे में विचार कर रही है।

वर्तमान समय में Instagram अकाउंट का प्रमाणीकरण यानि कि authentication ई-मेल द्वारा होता है। Instagram उपयोगकर्ता को ई-मेल भेजता है और बाद में सेटिंग्स में जाकर “Emails from Instagram” (इंस्टाग्राम से ई-मेल) टैब को देखकर ये जाँचता है कि ये प्रामाणिक है या नहीं।

ये नया फ़ीचर ऐसे समय में आया है जब लोगों को पासवर्ड रिसेट करने के लिए ढेरों मेल मिल रहे हैं। ये ई-मेल इंस्टाग्राम से सीधे आते हैं और ये बॉट्स द्वारा एक या कई सारे अकाउंट में पहुँचते हैं। ऐसे में ये फ़ीचर उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version