Home न्यूज़ Infinix S4 का 4GB वैरिएंट ट्रिपल कैमरे के साथ लांच: जाने कीमत...

Infinix S4 का 4GB वैरिएंट ट्रिपल कैमरे के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Transsion Holdings के मोबाइल ब्रांड Infinix ने भारत में स्मार्टफोन Infinix S4 के नए वरिएन्त को लॉन्च किया है। यह Infinix S4 का अपग्रेड रैम वाला स्मार्टफोन है। कंपनी ने नए वेरिएंट Infinix S4 (4GB+64GB) को उसी प्राइस टैग में पेश किया है जिसमे Infinix S4 इस समय बाज़ार में उपलब्ध है अंतर इनमे सिर्फ रैम और स्टोरेज का ही है। Transsion Holdings भारत में आईटेल, इंफीनिक्स, टेक्नो जैसे कई ब्रांड नेम से स्मार्टफोन बेचती है। तो चलिए नज़र डालते है इस स्मार्टफोन के प्राइस पर:

यह भी पढ़िए: Realme C2 का रिव्यु: बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 6000?

Infinix S4 की कीमत और उपलब्धता

नया स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लांच किया है। जबकि Infinix S4 को 32GB+3GB रैम के साथ पेश किया गया था। Infinix S4 की लांच कीमत 8,999 रुपये रखी गयी हैं। इस स्मार्टफोन की सेल 8 अगस्त से Flipkart पर शुरू होगी। यूजर इस फोन को Nebula Blue, Twilight Purple और Space Grey कलर में खरीद सकते हैं। Infinix S4 अभी मार्केट में 7,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है।

Infinx की इस बजट डिवाइस में आपको सामने की तरफ 6.21-इंच की HD+ डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 88.6-स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ मिलती है। डिस्प्ले के चारों तरफ काफी पतले बेज़ेल दिए गये है जबकि ऊपर की तरफ वाटर-ड्राप नौच दी गयी है।

प्रोसेसर के तौर पर यहाँ 12nm ओक्टा-कोर Helio P22 चिपसेट देखने को मिलती है। डिवाइस को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा इस फोन की खासियत है। पीछे की तरफ 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस तथा 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में, एंड्राइड पाई आधिरत XOS 5.0 कस्टम स्किन सॉफ्टवेयर, 4000mAh की बड़ी बैटरी के अलावा ब्लूटूथ, A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे सामान्य फीचर भी दिए गये है।

Infinix S4 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Infinix S4
डिस्प्ले 6.21-inch (1520 × 720 pixels) HD+ 19.5:9, ड्यू-ड्राप नौच
प्रोसेसर 2GHz ओक्टा-कोर MediaTek Helio P22 (MT6762) 12nm प्रोसेसर
रैम 4GB
स्टोरेज 64GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 (पाई) आधारित XOS 5.0
सेल्फी कैमरा 32MP (f/2.0 अपर्चर)
रियर कैमरा 13MP (f/1.8 अपर्चर, 1.12µm पिक्सेल साइज़),  8MP 120° अल्ट्रा-वाइड लेंस (f/2.2 अपर्चर) और 2MP डेप्थ सेंसर
बैटरी 4,000mAh
सिम हाइब्रिड ड्यूल सिमSIM (Nano-SIM, dual stand-by)
अन्य ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS + GLONASS, माइक्रोUSB पोर्ट
माप और वजन 156 x 75 x 7.9 mm, 154 ग्राम
कलर Nebula Blue, Twilight Purple and Space Gray
इंडिया प्राइस 8,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version