Home Uncategorized Infinix Hot S3,18:9 Display, 20MP फ्रंट कैमरा के साथ हुआ भारत में...

Infinix Hot S3,18:9 Display, 20MP फ्रंट कैमरा के साथ हुआ भारत में लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

ट्रान्ससिजन होल्डिंग के ऑनलाइन ब्रांड इन्फिनिक्स ने भारत में ‘हॉट-एस’ श्रृंखला में अपना नवीनतम मध्य-रेंज स्मार्टफोन हॉट एस3 लॉन्च किया है। इसका मुख्य आकर्षण ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 20MP फ्रंट कैमरा और 18:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले है, जो स्नैपड्रैगन 430 द्वारा एंड्रॉइड 8.0 ओरेओ पर कार्य करता है।(Read in English)

यह भी पढ़े:Vivo V7+का विशेष वेलेंटाइन-डे संस्करण हुआ लांच: जाने कीमत और सुविधाएँ

Infinix Hot S3 की विशेषताएँ

इन्फिनिक्स हॉट एस3 का सबसे बड़ा आकर्षण इसका सेल्फी कैमरा है। 10,000 रुपए से कम की कीमत वाले फ़ोन में आपको Dual-फ्लैश के साथ 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ़ोन की दूसरी तरफ, पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े: Sony Xperia L2 सेल्फी-सेंट्रिक फोन भारत में हुआ लांच: जाने मूल्य और विशेषताएं

हॉट S3, 18:9 एचडी+डिस्प्ले और मेटल-फिनिश डिजाइन के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के तहत, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 सिस्टम-ऑन-चिप का उपयोग किया गया है जिसका बेस संस्करण 3GB रैम और 32GB की आंतरिक मेमोरी के साथ और शीर्ष संस्करण 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।

फोन पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और कंपनी का कहना है कि यह भविष्य में अपडेट द्वारा फेस-अनलॉक की सुविधा भी पेश की जा सकती है। एक रेगुलर चार्जर के साथ फोन 4000mAh बैटरी से लैस है।

Infinix Hot S3 की कीमत और उपलब्धता

भारत में इंफिनिक्स हॉट एस 3 का मूल्य 3GB रैम और 4GB रैम वेरिएंट के लिए क्रमशः 8,999 रुपये तथा 10,999 रुपये रखा गया है। इस कीमत पर फोन को रेडमी 4 और इन्फोकस विजन 3 से सीधी टक्कर मिलेगी ।

नया इन्फिनिक्स फोन विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। हॉट एस3 की पहली बिक्री 12 फरवरी को होगी। यह ब्लैक और गोल्ड के रंग-विकल्प में पेश किया जायेगा।

Infinix Hot S3 का विवरण

मॉडल Infinix Hot S3
डिस्प्ले 5.99- इंच 18:9 (1440×720) HD+ Display, 2.5D Gorilla Glass 3
प्रोसेसर ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 430 प्रोसेसर
रैम 3GB/4GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB/64GB (मेमोरी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाई जा सकती है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0, with XOS 3.0
प्राथमिक कैमरा 13MP कैमरा एलईडी फ़्लैश के साथ
सेकेंडरी कैमरा 20MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 4,000mAh
अन्य ड्यूल सिम (नैनो +नैनो ), 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, Bluetooth, Finger print sensor, USB 2.0, OTG
प्राइस 8,999/10,999 रुपए

 

9 Best looking Phones Under Rs. 10,000 In 2018

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version