Home न्यूज़ ई-वेस्ट होगा कम – सरकार ने निर्धारित किये डिजिटल टीवी रिसीवर, टाइप-सी...

ई-वेस्ट होगा कम – सरकार ने निर्धारित किये डिजिटल टीवी रिसीवर, टाइप-सी केबल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के स्टैण्डर्ड

0

BIS: भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) ने तीन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस- डिजिटल टेलीविजन रिसीवर (Digital Television Receivers) , यूएसबीसी टाइप-सी चार्जर (USB Type-C charger) और वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS) के लिये क्वालिटी स्टैंडर्ड्स जारी किए हैं। मंत्रालय के अनुसार, इन मानकों से ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार बेहतर डिवाइस खरीदने में भी मदद मिलेगी और इससे निगरानी प्रणाली को अधिक सुरक्षित और मजबूत किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े :- iPhone 15 मॉडल्स में होंगे यह बदलाव : डायनैमिक आइलैंड नॉच और टाइटेनियम फ्रेम के साथ पेश किया जायेगा फोन

USB Type-C केबल और कनेक्टर

यह भारतीय मानक यूएसबी टाइप-सी चार्जर के लिये है। इसमें प्लग और केबल दोनों को शामिल किया गया हैं। इसके लिए वैश्विक मानक आईसी 62680-1-3:2022 को अपनाया गया है। यह मानक मोबाइल फोन, लैपटॉप, नोटबुक आदि जैसे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग होने वाले यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (USB Type-C port), प्लग (plug) और केबल (cables) को लेकर मानदंड स्थापित करता है। यह स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिये एक ही चार्जर के उपयोग पर काम कर रहा है।

नतीजतन, उपभोक्ताओं को कम चार्जर की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें खरीदे गए प्रत्येक नए आइटम के लिए एक अलग चार्जर को खरीदना नहीं पड़ेगा। ऐसा करने से, भारत सरकार ई-कचरे को कम करने और सतत विकास को आगे बढ़ाते हुए अपने लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम होगी।

डिजिटल TV रिसीवर्स

मंत्रालय के अनुसार इन स्टैंडर्ड्स के तहत मैन्युफैक्चर्ड TV के साथ डिश एंटीना और फ्री-टू-एयर (free-to-air TV) यानी मुफ्त में टीवी और रेडियो चैनल ग्राहकों को उपलब्ध कराए जायेंगे। मंत्रालय ने आगे कहा कि इससे सरकारी योजनाओं, शैक्षिक दूरदर्शन कार्यक्रमों और भारतीय संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों को देश में आबादी के एक बड़े हिस्से तक पहुंचाया जा सकेगा। फिलहाल, टेलीविजन दर्शकों को अलग-अलग चैनलों को देखने के लिये सेट-टॉप बॉक्स (set-top box) खरीदना होता है। नतीजतन, सेट-टॉप बॉक्स की आवश्यकता के बिना इन फ्री-टू-एयर चैनलों को प्राप्त करने के लिए एकीकृत उपग्रह ट्यूनर वाले टेलीविजन रिसीवर की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़े :- ऐसे करें Instagram के नए फीचर नोट्स (Notes) का इस्तेमाल

वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS)

यह मानक वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS) के लिये है। इसके लिये अंतरराष्ट्रीय मानक आईसी 62676 सीरीज़ को IS 16910 सीरीज़ के मानकों द्वारा अपनाया गया है। इसके तहत, वीडियो सर्विलांस सिस्टम के संबद्ध में सभी पहलुओं के लिये मानक तैयार किये गये हैं। इसमें कैमरा उपकरणों, इंटरफेस, प्रणाली की जरूरतों और कैमरा उपकरणों की इमेज क्वालिटी आदि शामिल है।

प्रेस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मानकों का यह सेट ग्राहकों, इंस्टॉलरों और उपयोगकर्ताओं को उनकी जरूरतों को रेखांकित करने में मदद करेगा। यह उपभोक्ताओ को उनके इच्छित अनुप्रयोगों के लिए आवश्यक उपकरणों की जानकारी देगा, और निष्पक्ष तरीके से VSS की परफॉर्मन्स का मूल्यांकन करने का एक तरीका प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, यह वीडियो सर्विलांस की सुरक्षा, मजबूती और सामर्थ्य को बढ़ाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़े :- Sony और Honda मिलकर ला रहे हैं ब्रांड न्यू इलेक्ट्रॉनिक कार “Afeela”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version