Home न्यू लांच Huawei Y3 2018 हुआ एंड्राइड ओरियो गो-एडिशन के साथ हुआ लांच; जाने...

Huawei Y3 2018 हुआ एंड्राइड ओरियो गो-एडिशन के साथ हुआ लांच; जाने स्पेसिफिकेशन

0

चीनी स्मार्टफोन मेकर हुवावे ने HMD ग्लोबल, Asus की तरह ही अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y3 2018 को एंड्राइड ओरियो गो एडिशन के साथ लांच कर दिया है। यह कंपनी का पहला एंड्राइड गो आधारित स्मार्टफोन है। बता दें कि गूगल का यह सॉफ्टवेयर खासतौर पर कम रैम व स्टोरेज वाले फ़ोनों के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़िए: TENAA पर दिखा स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ Nokia X; स्पेसिफिकेशन और डिजाईन आये सामने

कंपनी द्वारा एंड्राइड गो आधारित डिवाइस लांच करे जाने की उम्मीद पहले ही लगाई जा रही थी लेकिन कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी थी. इस से पहले भी कंपनी ने अपनी Y- सीरीज फोन Y5, Y6, और Y7 को पहले ही लांच कर दिया था लेकिन उनमे एंड्राइड गो सपोर्ट नही दिया गया था।

Huawei Y3 2018 के फीचर

हुवावे Y3 में 5-इंच FWVGA (854×480 pixels) डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में डिवाइस में MediaTek MT6737M चिपसेट के साथ 1GB रैम और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ा सकते है। फोन में एंड्राइड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। 

यह भी पढ़िए: Realme 1 Geekbench पर देखा गया; Helio P60 के साथ हो सकता है लांच

फोटोग्राफी के लिए, हुवावे Y3 (2018) में रियर साइड 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है जिसमे आपको ऑटोफोकस, f/2.0 अपर्चर और LED फ्लैश की सुविधा भी दी गयी है। सामने की तरफ फोन में 2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में यहाँ पर 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n (2.4GHz), ब्लूटूथ 4.0 LE, GPS के विकल्प दिए गये है। फोन की माप 145.1×73.7×9.45mm तथा वज़न 180 ग्राम है। बैटरी बैकअप के लिए यहाँ पर 2,280mAh की बैटरी दी गयी है।

Huawei Y3 2018 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने अभी फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन हम उम्मीद करते है की फोन की कीमत $80 से $90 के बीच तय की जा सकती है। यहाँ आसुस ने हाल ही में इंडोनेशिया में अपना ऐंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफोन लॉन्च किया। आसुस ज़ेनफोन लाइव एल1 ऐंड्रॉयड गो फोन में 18:9 डिस्प्ले  दी गयी है।

Huawei Y3 (2018) के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Huawei Y3 (2018)
डिस्प्ले 5-इंच FWVGA (854×480 पिक्सेल्स)
प्रोसेसर MediaTek MT6737M चिपसेट
रैम 1GB
आंतरिक स्टोरेज 8GB (जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड गो
प्राथमिक कैमरा 8MP, LED फ़्लैश, ऑटो फोकस
सेकेंडरी कैमरा 2MP फिक्स्ड-फोकस
माप और भार 145.1×73.7×9.45mm; 180ग्राम
बैटरी 2280mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, NFC,GPS/ A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक
कीमत अभी घोषित नहीं

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version