Home Uncategorized Huawei P40 Lite हुआ क्वैड रियर कैमरा और 40W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट...

Huawei P40 Lite हुआ क्वैड रियर कैमरा और 40W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच: जाने कीमत और फीचर

0

Huawei ने आज अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप  P40 के बेस मॉडल P40 Lite को यूरोप में लांच कर दिया है। यह डिवाइस काफी हद तक आपको पीछे साल लांच किये गये Huawei Nova 6 SE की याद दिलाता है। फ़ोन में किरिन 810 चिपसेट के साथ 6GB रैम, 256GB स्टोरेज और 48MP का क्वैड रियर कैमरा सेटअप  मिलता है तो चलिए नज़र डालते है फोन के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Poco X2 रिव्यु: Poco F1 जैसा ही होगा लोकप्रिय?

Huawei P40 Lite के फीचर

Nova 6 में सामने की तरफ 6.4-इंच की IPS FHD+ रेज़ोलुशन डिस्प्ले पंच होल के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ दमदार चिपसेट Kirin 810 दी गयी है जिसको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया है।

फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 48MP+8MP+2MP+2MP का क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेटअप पंच होल के तहत दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड पाई आधिरत EMUI 10.0.1 OS पर रन करती है।

अन्य फीचरों में, 4,200mAh की बड़ी बैटरी, 40W फ़ास्ट चार्जिंग, ड्यूल सिम, टाइप-C, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी शामिल किये गये है।

Huawei P40 Lite की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल Huawei P40 Lite
डिस्प्ले 6.4-inch, FHD+ (1080×2310 पिक्सेल), होल-पंच डिस्प्ले
चिपसेट ओक्टा-कोर Kirin 810 चिपसेट
रैम 6GB LPDDR4X
स्टोरेज 128GB, UFS 2.1 स्टोरेज
बैटरी 4,200mAh, 40W फ़ास्ट चार्जर
माप और वजन 8.9mm मोटाई; 188 ग्राम
फ्रंट कैमरा 16MP
रियर कैमरा 48MP + 8MP + डेप्थ सेंसर + डेडिकेटेड मार्को लेंस
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित EMUI 10
प्राइस

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version