Home न्यू लांच Huawei MatePad 5G हुआ 7250mAh बैटरी और Kirin 820 चिपसेट के साथ...

Huawei MatePad 5G हुआ 7250mAh बैटरी और Kirin 820 चिपसेट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Huawei ने दुनिया में बढ़ रहे ऑनलाइन स्टडी के चलन को देखते हुए कंपनी ने अपने नए टैबलेट Huawei Matepad 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस टेबलेट में आपको 10 इंच की बड़ी डिस्प्ले, क्वैड स्पीकर और 7250mAh की बड़ी बैटरी 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है। चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Huawei MatePad T8 की फीचर

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हुवावे के इस टैब में एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 10.1 सॉफ्टवेयर है। इसके अलावा इसमें आई प्रोटेक्शन के लिए चार मोड्स दिए हैं जो खासतौर पर बच्चों के लिए हैं। इस टैब में 10..4 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2000×1200 पिक्सल है।

इस टैब में ऑक्टाकोर Kirin 820 5G प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है। स्टोरेज को आप 512GB तक भी बढ़ा सकते है।

इस टैब में 7250mAh की बैटरी है जिसे लेकर 12 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है। इसकी बॉडी मेटल की है। इस टैब में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। साथ ही यहाँ क्वैड स्पीकर और चार माइक्रोफोन दिए गये है।

यह डिवाइस आपको एंड्राइड 10 आधारित EMUI 10.0.1 पर रन करती हुई मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, GPS, माइक्रो USB और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे विकल्प शामिल किये गये है।

Huawei MediaPad 5G  की कीमत

इस टैब के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 3199 युआन यानि 34,800 रुपए लगभग तय की है। Huawei MediaPad 5G को ग्रे और वाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसकी सेल चीन में शुरू भी हो चुकी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version