Home न्यू लांच Huawei Mate X2 हुआ OLED फोल्डेबल डिस्प्ले और Kirin 9000 5G चिपसेट...

Huawei Mate X2 हुआ OLED फोल्डेबल डिस्प्ले और Kirin 9000 5G चिपसेट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Huawei अपने फोल्डेबल फोन Mate X2 को चीन में लांच इवेंट के जरिये लांच कर दिया है और यह इनवर्ड-फोल्डिंग डिजाईन के साथ पेश किया गया है। डिवाइस का डिजाईन काफी कुछ गैलेक्सी फोल्ड जैसा नज़र आता है। फोन में आपको Samsung Galaxy Fold के जैसा फोल्डिंग मैकेनिज्म, Kirin 9000 चिपसेट, 50MP प्राइमरी सेंसर देखने को मिलता है।

Huawei Mate X2 से जुडी जानकारी

अगर बात की जाए स्पेसिफिकेन्स की तो Huawei Mate X2 ओपन करने पर इसमें 8 इंच का OLED टैबलेट डिस्प्ले दिखता है। वहीं, फोल्ड करने पर स्मार्टफोन में 2700×1160 पिक्सल के साथ 6.6 इंच का मेन डिस्प्ले है। अनफोल्ड कंडीशन में इस स्मार्टफोन में आपको 8 इंच का मेन डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजॉलूशन 2480×2200 पिक्सल है। हुवावे के नए फोन में किरिन 9000 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और OS के तौर पर इसमें ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड EMUI 11 सॉफ्टवेयर मिलता है।

हुवावे मेट एक्स में 55 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 8MP पेरिस्कोप लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मौजूद है। फोन मौजूद इन क्वैड Leica कैमरा सेटअप का इस्तेमाल सेकंडरी डिस्प्ले की मदद से सेल्फी क्लिक करने के लिए भी किया जा सकता है।

Huawei Mate X2 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Huawei Mate X2
डिस्प्ले फोल्ड डिस्प्ले: 6.6″, AMOLED, 1148 x 2480 पिक्सेल्स (19.5:9)फुल डिस्प्ले: 8-इंच, AMOLED, 2200 x 2480 पिक्सेल्स
प्रोसेसर 2.6GHz 7nm Kirin 9000 ओक्टा-कोर चिपसेट
रैम 8GB
इंटरनल स्टोरेज 256GB/512GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित EMUI 11
प्राइमरी कैमरा
  • 50 MP, f/1.8, 27mm (वाइड), 1/1.7″, PDAF
  • 16 MP, f/2.2, 17mm (अल्ट्रा-वाइड)
  • 8 MP, f/2.4, 52mm (पेरिस्कोप)
  • 12MP टेलीफ़ोटो लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP
फिंगरप्रिंट सेंसर हाँ, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 4500mAh, 55W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कीमत 17,999 युआन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version