Huawei ने अपना लेटेस्ट स्मार्टबैंड Huawei Band 6 को लांच कर दिया है। देखने में यह Honor Band 5 की तरह ही लगता है लेकिन नए Huawei Band 6 में आपको Blood Oxygen ट्रैकर और 96 वर्कआउट मोड का सपोर्ट भी दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है इस बैंड की स्पेसिफिकेशन पर:
Huawei Band 6 के फीचर
Huawei Band 6 में आपको 1.47-इंच की AMOLED डिस्प्ले 194×368 पिक्सेल के साथ दी गयी है। आयतकार शेप के साथ यहाँ 8-थीम डायल दिए गये है। बैंड में आपको 6-एक्सिस IMU सेंसर भी दिया गया है। बैंड की माप 43 × 25.4 × 10.45 mm है तथा वजन सिर्फ 18 ग्राम है।
फिटनेस ट्रैकर के तौर पर यहाँ Band 5 की तुलना में हार्ट रेट मोनिटर TruSeen 4.0 हार्ट रेट ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। Honor ने इसमें SpO2 सेंसर को भी ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर के लिए पेश किया है। इसके अलावा महिलओं के लिए भी बैंड में मासिक चक्र को मोनिटर करने का भी सपोर्ट मिलता है।
Honor Band 5 50 मीटर तक 5ATM वाटर-रेसिस्टेंट है। आपको यहाँ लगभग 96 वर्कआउट ट्रैकिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है। Huawei Band 6 में आपको 180Ah की बड़ी बैटरी दी गयी है जो आसानी से लगभग 14 दिन का बैकअप देने में सक्षम है।
Huawei Band 6 की कीमत
Band 6 को 4,490 रुपए की कीमत में पेश किया है। आप बैंड को ग्रेफाइट ब्लैक, सकुरा पिंक, फारेस्ट ग्रीन और एम्बर सनराइज कलर ऑप्शन में खरीद सकते है। बैंड की सेल 12 जुलाई से Amazon.in पर शुरू हो जाएगी।

































