Home न्यू लांच HTC Wildfire R70 हुआ 16MP ट्रिपल कैमरा और 4,000mAh की बैटरी के...

HTC Wildfire R70 हुआ 16MP ट्रिपल कैमरा और 4,000mAh की बैटरी के साथ इंडिया में लांच: जाने फीचर और स्पेसिफिकेशन

0

काफी दिनों के बाद HTC ने अपनी डिवाइस को इंडियन मार्किट में लांच किया है। पिछले साल अगस्त महीने में Wildfire X को लांच करने के बाद आज कंपनी ने HTC Wildfire R70 को एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन के साथ पेश कर दिया है। फोन में मीडियाटेक चिपसेट, 16MP ट्रिपल कैमरा और 4,000mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचर दिए गये है। तो चलिए फोन के फीचरों पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: LG V60 ThinQ हुआ 5G, ड्यूल स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ लांच

HTC Wildfire R70 के फीचर

Wildfire R70 में सामने की तरफ 6.53-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले नौच के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ MediaTek Helio P23 दी गयी है जिसको 2GB रैम और 32GB स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है।

फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 16MP+2MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेटअप नौच के तहत दिया है। डिवाइस एंड्राइड 9 सॉफ्टवेयर पर रन करती है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक दिया गया है।

अन्य फीचरों में, 4,000mAh की बड़ी बैटरी, 10W चार्जिंग, माइक्रो-USB, ड्यूल सिम, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेसिक फीचर भी शामिल किये गये है।

HTC Wildfire R70 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल HTC Wildfire R70
डिस्प्ले 6.53-इंच HD+ रेज़ोलुशन, ड्यू-ड्राप नौच
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9
प्रोसेसर MediaTek Helip P23
बैटरी 4000mAh, 10W चार्जिंग सपोर्ट
रैम 2GB
स्टोरेज 32GB, 256GB ततक बढ़ा सकते है
रियर कैमरा 16MP+ 2MP +2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
अन्य फीचर 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल 4G ड्यूल VolTE, फिंगरप्रिंट सेंसर,
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version