Home न्यूज़ HP Spectre x360 हुआ 10th जेन इंटेल प्रोसेसर और OLED डिस्प्ले के...

HP Spectre x360 हुआ 10th जेन इंटेल प्रोसेसर और OLED डिस्प्ले के साथ इंडिया में लांच: जाने कीमत और फीचर

0

HP ने अपनी Spectre x360 सीरीज के तहत इस साल में तीसरी बार एक नए मॉडल को लांच किया है जिसका नाम Spectre x360 13 रखा गया है। इस नए कनवर्टिबल लैपटॉप में आपको 13.3-इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 13% ज्यदा कॉम्पैक्ट है। इसमें कॉम्पैक्ट साइज़ के साथ यह लैपटॉप दुनिया का सबसे छोटा 2-in-1 लैपटॉप कहा जा सकता है। इसके साथ यहाँ पर लेटेस्ट 10th जेन और 10nm प्रोसेस आधारित इंटेल-कोर i5 प्रोसेसर 8GB रैम और 512GB SSD के ऑप्शन के साथ दिया गया है।

HP Spectre X360 की कीमत और फीचर

Spectre X360 को मार्किट में 99,990 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। डिवाइस आप ऑफलाइन HP स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफार्म Amazon और Flipkart पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नए HP Spectre x360 13 के साथ में आपको HP Active Pen Stylus भी दिया है। यहाँ कलर ऑप्शन के तौर पर Nightfall Black, Poseidon Blue का इस्तेमाल किया है।

HP Spectre x360 13 के फीचर

नए Spectre x360 में स्लिम मेटलिक बॉडी दी गयी है जिसका वजन 1.27 किलोग्राम है। डिस्प्ले देखने पर आपको टॉप और बॉटम साइज़ में सिर्फ 12mm और 15mm का ही बेज़ेल देखने को मिलता है। पतले बेज़ेल के साथ डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90% तक मिलता है। कॉम्पैक्ट साइज़ के साथ 4K या FHD OLED डिस्प्ले देखने में काफी आकर्षक लगती है।

HP ने अपने डिस्प्ले के कैलिब्रेशन पर काफी काम किया है। लैपटॉप में बेहतर टच-पैड और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

लेटेस्ट 10 जेन कोर-i5 CPU के साथ आपको परफॉरमेंस में काफी ज्यादा सुधार दिखाई देता है। इसके अलावा 4-सेल 60Whr बैटरी के साथ यहाँ 22 घंटे का बैटरी बैकअप आसानी से मिलता है।

2-in-1 लैपटॉप में Wi-Fi 6 और 4G LTE सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में एक थंडरबोल्ट पोर्ट, USB 3.1 जेन 1 टाइप -A पोर्ट, हैडफ़ोन जैक, HDMI 2.0 पोर्ट और माइक्रोSD कार्ड स्लॉट दिए गये है।

Spectre x360 के पुराने मॉडलों की ही तरह यहाँ पर भी आपको वेबकैम और माइक्रोफोन को म्यूट करने के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गये है जिनके साथ LED इंडिकेटर भी मिलते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version