Home टिप्स एंड ट्रिक्स इस तरह दो Android स्मार्टफोनों के बीच Nearby Share से करें ऐप्स,...

इस तरह दो Android स्मार्टफोनों के बीच Nearby Share से करें ऐप्स, फोटो, अन्य फाइलों को ट्रांसफर

0

Android उपयोगकर्ताओं के लिए एंड्राइड स्मार्टफोनों के बीच ऐप्स को आसानी से शेयर कर पाना आसान नहीं है। जिस तरह iPhone यूज़र एक iPhone से दूसरे iPhone पर आसानी से चुटकियों में ऐप शेयर करते हैं, उतना आसान अभी Android यूज़र्स के लिए नहीं रहा है। लेकिन 2019 से Google ने अपनी एक ऐसी ऐप पर काम शुरू किया था, जिसके साथ एक एंड्राइड स्मार्टफोन से दूसरे पर ऐप्स जल्दी और आसानी से साझा की जा सकें और नतीजा ये हुआ कि Apple की Airdrop ऐप की तरह Google ने भी Nearby Share ऐप काफी समय पहले Android यूज़रों के लिए लॉन्च कर दी। इस ऐप के साथ आप बेहद आसानी से अपने एक फ़ोन से दूसरे Android फ़ोन पर सभी ऐप्स या जो चाहें वो ऐप शेयर कर सकते हैं।

हालांकि पहले भी कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे Shareit, SuperBeam इस काम को करने के लिए उपलब्ध थीं, लेकिन ये Apple की Airdrop जितनी स्मूथ और तेज़ नहीं थीं। अब Google की Nearby Share से आप आसानी से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। इस ऐप को 2021 जनवरी में लॉन्च कर दिया गया था और अब Android 12 के साथ ये ऐप और भी बेहतर हो चुकी है और अब आप इससे ऐप्स के साथ साथ तस्वीरें, ऑडियो या अन्य बड़ी फाइलें भी एक फ़ोन से दूसरे पर शेयर कर सकते हैं।

ये पढ़ें: Realme Narzo 50 सीरीज़ भारत में मात्र 13,999 रूपए की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च हुई

Nearby Share के साथ किस तरह एप्लीकेशन शेयर करें ?

स्टेप 1: सबसे पहले जिस Android फ़ोन से ऐप शेयर करनी है, उस पर Google Play Store खोलें।  

स्टेप 2: इसके बाद दायीं तरफ ऊपर मौजूद प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब ‘Manage apps & device’ के विकल्प को चुनें।

स्टेप 4: सामने मौजूद विकल्पों में से ‘Share apps’ विकल्प के सामने दिख रहे ‘Send’ बटन को दबाएं।

स्टेप 5: अब आपके सामने इस फ़ोन में मौजूद ऐप्स की लिस्ट नज़र आएगी, उनमें से ऐप्स चुनें और ऊपर बने send के आइकॉन (निशान) को क्लिक करें।

स्टेप 6: इसके बाद ऐप जिस फ़ोन पर भेजनी हैं, उस पर फिर से स्टेप 1, 2 और 3 को दोहराएं और अब ‘Share apps’ विकल्प के सामने मौजूद ‘Receive’ विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब दोनों स्मार्टफोनों पर एक दूसरे स्मार्टफोन का नाम नज़र आएगा, उन्हें चुनें या एक्सेप्ट करें।

स्टेप 9: जैसे ही आप भेजने वाले के फ़ोन पर रिसीव करने वाले फ़ोन को और रिसीव करने वाले फ़ोन पर भेजने वाले फ़ोन को स्वीकृति देंगे, आपके सामने ऐप्स की लिस्ट आएगी, उन्हें आप एक-एक करके या सभी को एक साथ ‘Install All’ करके, रिसीव करें।

इस कार्य में काफी कम समेत में आप बिना इंटरनेट डाटा के अपने फ़ोन के डाटा को इधर-उधर कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version