Home टिप्स एंड ट्रिक्स Jio यूज़र कैसे सेट करें Jio कॉलर ट्यून – ये हैं 3...

Jio यूज़र कैसे सेट करें Jio कॉलर ट्यून – ये हैं 3 सबसे आसान तरीके

Jio यूज़र कैसे सेट करें Jio कॉलर ट्यून - ये हैं 3 सबसे आसान तरीके - 3 Easy Ways To Set Jio Caller Tune

25

Reliance Jio इस समय केवल एक नेटवर्क प्रदाता ही नहीं है, बल्कि कंपनी इस समय टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई Smart Home डिवाइस, Jio Fiber और Jio Bharat Phone जैसे उत्पादों के साथ भी आगे बढ़ रही है। इस समय Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जो काफी तेज़ी से और विस्तार कर रही है। लैपटॉप, फ़ोन, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, सभी दिशाओं में कंपनी अपने पैर पसार रही है। इसी के साथ भारत में सबसे ज़्यादा लोग भी अपने स्मार्टफोन में Jio कनेक्शन का ही उपयोग कर रहे हैं, और इसका कारण है बाकी टेलीकॉम ऑपरेटरों के मुकाबले सस्ते टैरिफ प्लान। इन सभी Jio प्लानों में फ्री कॉलिंग, SMS, 5G हाई-स्पीड डाटा तो मिलता ही है, लेकिन शायद सभी यूज़र ये नहीं जानते कि Jio आपको फ्री Jio कॉलर ट्यून की सुविधा भी देता है, जिसे कंपनी JioTune कहती है।

अपने स्मार्टफोन पर, जिसमें आप Jio नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं, मुफ्त में कॉलर ट्यून (Caller Tune) या JioTune सेट कर सकते हैं। इसके लिए एक नहीं बल्कि तीन तरीके उपलब्ध हैं। पहला तरीका आप अपने फ़ोन पर JioSaavn ऐप के साथ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। और अगर फिलहाल आप इंटरनेट की पहुँच में नहीं है, तो SMS, IVR या किसी की JioTune कॉपी करके भी आप अपनी JioTune सेट कर सकते हैं।

ये पढ़ें: Jio, Airtel और Vi के इन पोस्टपेड फैमिली प्लानों के साथ मिलते हैं कई OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन, अब अलग-अलग नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज

ये पढ़ें: JioPhone 5G की तस्वीरें लीक, ₹10,000 से कम में हो सकता है लॉन्च

नीचे आप बेहद आसान स्टेप्स में जान सकते हैं कि अपने Jio नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं।

JioSaavn ऐप द्वारा कॉलर ट्यून कैसे लगाएं – How to Activate Caller Tune using Jio Saavn ?

  • आप JioSaavn ऐप द्वारा फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।
  • Play Store से MyJio ऐप डाउनलोड करें। Apple Store पर भी ये ऐप उपलब्ध है।
  • अब अपने Jio नंबर के साथ इसमें लाग-इन करें।
  • अब ऐप में मौजूद किसी भी गाने के दायीं तरफ आने वाली 3 डॉट्स को दबाने पर JioTune लगाने का विकल्प आएगा, उसे चुनें।
  • सेट करने से पहले आप इसे सुन भी सकते हैं।
  • अब ‘Set as JioTune’ का बटन क्लिक कर दें।
  • आपको मैसेज आ जायेगा, कि आपकी Jio कॉलर ट्यून सेट कर दी गयी है।

ये पढ़ें: क्या Jio Rockers 2022 मूवी डाउनलोड वेबसाइट भारत में सुरक्षित है ? जानें इससे जुड़े सभी सवाल

SMS द्वारा Jio नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं – How to set Jio Caller Tunes via SMS?

  • SMS द्वारा Jio कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको 56789 नंबर ‘JT’ के साथ नीचे दिए गए विकल्पों में से अपने अनुसार एक लिखकर भेजना है। फिल्म का नाम, एल्बम का नाम या गायक नाम।
  • MOVIE <movie name> send it to 56789
  • ALBUM <album name> send it to 56789
  • SINGER <singer name> send it to 56789
  • उदाहरण के लिए – JT MOVIE <फिल्म का नाम> लिखकर 56789 पर भेज दें। नीचे दिए
  • आपके मैसेज भेजते ही आपकी रज़ामंदी जानने के लिए एक मैसेज आएगा, जिसका जवाब आप ‘Y’ के साथ दें।
  • इसके बाद आपके पास कॉलर ट्यून की कन्फर्मेशन के साथ मैसेज आ जायेगा।

ये पढ़ें: Netflix सब्सक्रिप्शन को कैंसिल कैसे करें – बेहद आसान हैं स्टेप्स

IVR के साथ Jio कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

  • IVR के साथ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको 56789 पर कॉल करना है और सामने से आ रहे निर्देशों को सुनकर अपने विकल्प चुनते जाएँ।

ये पढ़ें: जानें Instagram में स्टोरी में कैसे लगा सकते हैं आप अपना मनपसंद गाना 

ये पढ़ें: सितम्बर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in September 2023

किसी और की कॉलर ट्यून कॉपी करके, अपनी JioTune कैसे लगायें – How to copy another’s Jio caller tune

मान लीजिये आपने किसी Jio नंबर वाले व्यक्ति को कॉल किया और आपको उसका कॉलर ट्यून अच्छा लगा तो केवल (*) दबाना है। अगली बार उस व्यक्ति को कॉल करने से पहले (*) बटन दबाएं और कॉल लगाएं। बस इतना करते ही, आपके पास कॉलर ट्यून का कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा।

25 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version