Home न्यूज़ Jio, Airtel और Vodafone के नंबर होंगे पास के एटीएम से भी...

Jio, Airtel और Vodafone के नंबर होंगे पास के एटीएम से भी रिचार्ज: जाने कैसे

0
How to recharge Jio, Airtel or Vodafone numbers from ATM

आज के समय में डिजिटल पेमेंट के ट्रेंड में भी काफी यूजर अभी भी पास की लोकल शॉप से अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज करन ही सही समझते है। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद लगभग सभी दुकानें बंद है। तो इसके चलते टेलिकॉम ऑपरेटरों ने ATM रिचार्ज के तौर पर एक नयी सुविधा शुरू की है।

अब आप आसानी से अपने पास की किसी भी बैंक के एटीएम से अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते है। यह अभी के लिए Reliance Jio, Airtel और Vodafone के नंबर के लिए उपलब्ध है। तो चलिए पूरी प्रोसेस पर एक नज़र डालते है:

कैसे करे पास के एटीएम से अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज

  1. सबसे पहले एटीएम मशीन में अपना कार्ड डाले।
  2. अब मेनू में से रिचार्ज के ऑप्शन पर टैप करे।
  3. अब अपने मोबाइल नंबर को एंटर करे।
  4. अब अपना एटीएम पिन नंबर डाले।
  5. अब रिचार्ज की कीमत को लिखे और एंटर दबाएँ।
  6. आपको अब स्क्रीन पर एक रिचार्ज का मैसेज भी दिखाई देगा।
  7. आपके बैंक अकाउंट से आपके द्वारा रिचार्ज की गयी राशी कट जाएगी और अपने फोन में रिचार्ज सफल होने का एक मैसेज भी आ जायेगा।

बस इतना छोटा है प्रोसेस है जो आपके मोबाइल फोन को आसानी से किसी भी एटीएम के जरिये रिचार्ज कर सकता है। लेकिन एक बात जो ध्यान देने वाली है की अगर आप ऑनलाइन या घर बैठे ही रिचार्ज कर सके तो यह बात बेस्ट होगी बहुत ही जरूरी समय में आपको घर से निकल कर इस प्रोसेस को करना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version