Home टिप्स एंड ट्रिक्स आधार बायोमेट्रिक जानकारी को ऑनलाइन लॉक या अनलॉक कैसे करें

आधार बायोमेट्रिक जानकारी को ऑनलाइन लॉक या अनलॉक कैसे करें

How to lock / unlock Aadhaar Biometrics online - आधार नंबर से जुड़े बायोमेट्रिक को लॉक/ अनलॉक कैसे करें - जानें सिंपल स्टेप्स में

0

आधार कार्ड इस समय भारत में सबसे महत्वपूर्ण प्रमाणपत्र या पहचान पत्र है, जिसे हम हर जगह इस्तेमाल करते हैं, जैसे बच्चे के जन्म के समय अस्पताल से लेकर नौकरी लगने पर आपके दफ्तर में, हर जगह इसकी ज़रुरत पड़ती है। इसे आप घर के पते के प्रमाण के तौर पर, और पहचान पत्र के तौर पर कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार में आपकी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट, फोटो, इत्यादि भी होती है, लेकिन इस बायोमेट्रिक डाटा को आपकी प्राइवेसी या सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लॉक रखा जाता है। मगर अब आप Aadhaar Biometrics या इस डाटा को अनलॉक भी कर सकते हैं। और अगर ये अनलॉक है, तो जब चाहे लॉक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस ये सिंपल स्टेप्स फॉलो करने हैं –

ये पढ़ें: बिना इंटरनेट PF अकाउंट बैलेंस कैसे पता करें – कॉल या SMS से भी पता लगा सकते हैं PF बैलेंस

UIDAI वेबसाइट के अनुसार, “UIDAI ने ये नया फ़ीचर शुरू किया है, जिसके साथ आप आधार नंबर से जुडी जानकारी को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। आधार नंबर को लॉक करने पर आधार नंबर के साथ कोई भी ऑथेंटिकेशन यानि प्रमाणीकरण पूरा नहीं होगा, लेकिन ऐसे में आप अपना वर्चुअल आधार आईडी (Aadhaar VID) इस्तेमाल कर सकते हैं।” आधार वर्चुअल आईडी कैसे बनाते हैं, ये आप यहां जान सकते हैं

आइये अब जानते हैं कि आधार बॉयोमीट्रिक्स डिटेल को ऑनलाइन कैसे लॉक करें – How to lock / unlock Aadhaar Biometrics online

आधार बायोमेट्रिक को ऑनलाइन कैसे लॉक करें – How to lock Aadhaar Biometrics online

  • सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएँ।
  • अब इसमें आधार नंबर के साथ लॉग-इन करें।
  • वहाँ ‘Lock/Unlock Biometrics’ विकल्प चुनें।
  • अब एक नए पेज पर आपको बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक करने से सम्बंधित जानकारी मिलेगी, जिसे पढ़ने के बाद ‘Next’ का बटन दबाएं।
  • अब अगले पेज पर चेकबॉक्स बना होगा, जिसमें लिखा होगा – “I Understand that after locking my biometric, I will not be able to perform biometric authentication until I unlock my Biometrics.” इसका मतलब है कि बायोमेट्रिक अनलॉक करने तक आप कोई बायोमेट्रिक प्रूफ के तौर पर आधार को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसे टिक कर दें।
  • इसे टिक करते ही ‘Next’ का बटन आ जायेगा, उसे दबाएं।
  • अब आपके सामने मैसेज आएगा कि आपके बिओमेट्रिक्स लॉक हो गए हैं।

ये पढ़ें: ये पढ़ें: अपने आधार कार्ड के दुरूपयोग को रोकने के लिए इस तरह डाउनलोड करें मास्क आधार कार्ड (Masked Adhaar Card) 

आधार बायोमेट्रिक को ऑनलाइन अनलॉक कैसे करें – How to unlock Aadhaar Biometrics online

  • इसके लिए भी सबसे पहले सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब इसमें आधार नंबर के साथ लॉग-इन करें।
  • अब सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएँ।
  • अब इसमें आधार नंबर के साथ लॉग-इन करें।
  • वहाँ ‘Lock/Unlock Biometrics’ विकल्प चुनें।
  • अब वही लॉक अनलॉक की जानकारी आएगी, इस पेज में Next का बटन दबा दें।
  • अब यहां भी चेक बॉक्स होगा जिसमें लिखा होगा “I Understand that after unlocking my biometric, I will be able to perform biometric authentication.” यानि आप अब आधार नंबर को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें टिक करें।
  • अगर आपकी बायोमेट्रिक लॉक है, तो इस चेक बॉक्स के नीचे आपको अनलॉक के 2 ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • पहले विकल्प के साथ आप थोड़े से समय के लिए अपनी आधार सम्बन्धी बायोमेट्रिक को Unlock कर सकते हैं।
  • पहला विकल्प चुनते ही, ‘Next’ का बटन आ जायेगा, उसे क्लिक करें और केवल 10 मिनटों के लिए आपका बायोमेट्रिक अनलॉक हो जायेगा।
  • वहीँ अगर आप परमानेंट तौर पर आधार बायोमेट्रिक को अनलॉक करना चाहते हैं, तो दूसरा विकल्प चुनते हुए ‘Next’ का बटन दबा दें।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा कि आपके बायोमेट्रिक Unlock हो गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version