आधार वर्चुअल आईडी ऑनलाइन कैसे बनाएं: आधार वर्चुअल आईडी (Adhaar VID)

आधार वर्चुअल आईडी क्या है और ऑनलाइन अपना डाटा सुरक्षित रखने के लिए आप इसे कैसे बना सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां प्रत्येक स्टेप के साथ जानें।

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

कई लोगों को अपनी जानकारी या डॉक्यूमेंट ऑनलाइन शेयर करने से थोड़ा डर लगता है, या वो हिचकिचाते हैं और सच कहूं तो मुझे भी डॉक्यूमेंट किसी अन्य वेबसाइट या प्लेटफार्म पर शेयर करने से थोड़ी परेशानी होती है। अगर आप को सुरक्षा के नज़रिये से अपने आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड ऑनलाइन शेयर करने से परेशानी होती है, तो ये आर्टिकल ख़ास आप के लिए ही है। अगर आप अपना आधार कार्ड या आधार नंबर नहीं शेयर करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इंटरनेट सर्विसों के लिए प्रमाणीकरण या प्रूफ देने का एक अन्य तरीका यहां बताने वाले हैं। आधार कार्ड की जगह आप आसानी से एक 16 अंकों वाली आधार वर्चुअल आईडी जेनेरेट कर सकते हैं, जिसे आधार VID (Adhaar VID) भी कहा जाता है। इस आधार VID को आप ऑनलाइन प्रमाण के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये पढ़ें: इस तरह आसानी से बदल सकते हैं आधार कार्ड में लगी पुरानी फोटो

Table of Contents

आधार वर्चुअल आईडी Aadhaar Virtual ID क्या है ?

आधार VID (Aadhaar VID) एक 16 अंकों का नंबर है, जो आपके आधार नंबर के अनुसार ही क्रिएट किया जाता है, जिसे आप ऑनलाइन सर्विसों के दौरान प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार VID, आपके असल आधार कार्ड या आधार नंबर के रेफेरेंस के रूप में काम करता है, जो वास्तविक आधार नंबर से जुड़ी जानकारी और डाटा को ऑनलाइन पूरी तरह बाहर नहीं आने देता।

Aadhaar VID का उद्देश्य ऑनलाइन आपकी जानकारी को सुरक्षित रखना ही है। एक आधार कार्ड धारक कितनी भी आधार वर्चुअल आईडी बना सकता है, लेकिन जब भी नयी आईडी बनाते हैं, तो पिछले कोड एक्सपायर यानि निष्क्रिय हो जाता है।

16 अंकों का आधार VID सरकारी वेबसाइट द्वारा कैसे बनाएं ?

आधार वर्चुअल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपके आधार कार्ड से आपका फ़ोन नंबर लिंक या रजिस्टर होना चाहिए, क्योंकि वेरीफाई करने के लिए OTP उसी नंबर पर आएगा। साथ ही आपका 16-अंकों का आधार VID भी SMS द्वारा उसी नंबर पर आपको मिलेगा।

1. सबसे पहले आधार की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ खोलें।

2. अब नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘VID Generator’ का विकल्प मिलेगा, इसे क्लिक करें।

3. अब अपना 12-अंकों का आधार नंबर भरें और कॅप्टचा कोड डालते हुए ‘Send OTP’ के बटन को दबाएं।

4. अब फ़ोन पर आये OTP को भरें और ‘Verify And Proceed’ के बटन को क्लिक करें।

5. इसके तुरंत बाद एक पेज पर आपके सामने आपका नया 16-अंकों का आधार वर्चुअल आईडी (Aadhaar VID) नज़र आएगा। साथ ही इस आईडी के साथ आपको एक SMS भी अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा। अब इसे आप ऑनलाइन सेवाओं में आधार कार्ड / नंबर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये पढ़ें: अपने आधार कार्ड के दुरूपयोग को रोकने के लिए इस तरह डाउनलोड करें मास्क आधार कार्ड (Masked Adhaar Card) 

mAadhaar मोबाइल ऐप द्वारा Aadhaar virtual ID (आधार VID) कैसे जेनेरेट करें ?

आप वेबसाइट के अलावा mAadhaar ऐप से भी आधार वर्चुअल आईडी बना सकते हैं। ये भी आधार के लिए सरकारी ऐप है। ये Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है।  

  1. सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करके, उसमें अपना अकाउंट बनाएं और नया पासवर्ड बनाएं। अगर आपका अकाउंट या पहले से है, तो ऐप में साइन-इन (Sign in) करें।
  2. अब ‘My Aadhaar’ विकल्प को चुनें।  
  3. यहां आपसे आधार नंबर माँगा जायेगा, इसे भरते हुए, कॅप्टचा कोड डालें और नीचे ‘Request OTP’ की बटन दबा दें।
  4. अब फ़ोन पर मिले OTP को भरें और ‘वेरीफाई’ का बटन दबाएं।
  5. अब अगले पेज पर ‘Virtual ID’ का विकल्प मिलेगा, उसे चुनें।
  6. फिर एक बार दिए गए कॅप्टचा कोड को भरें और ‘Request OTP’ का बटन क्लिक करें।
  7. अब दोबारा फ़ोन पर आये OTP को यहां भरें और आधार VID बनाने के लिए ‘Generate VID’ के विकल्प को क्लिक करें।
  8. इसे करते ही आपकी स्क्रीन पर 16 अंकों का आधार VID नंबर आ जायेगा, साथ ही SMS द्वारा भी ये नंबर आपको पहुँच जायेगा।

Aadhaar virtual ID (आधार VID) खो जाने पर वापस कैसे पाएं ?

अगर किसी भी परिस्थिति में आपकी 16 अंकों की आधार वर्चुअल आईडी खो जाती है, तो उसे पाना बेहद आसान है। ये भी आप आधार की वेबसाइट और ऐप, दोनों से कर सकते हैं।

आधार VID खोने पर वेबसाइट द्वारा उसे कैसे पाएं

  1. आधार https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएँ।
  2. नीचे स्क्रॉल करके ‘VID Generator’ विकल्प चुनें।
  3. अब यहां जेनेरेट के अलावा ‘Retrieve VID’ का विकल्प भी होगा, उसे चुनें।
  4. अब अपना 12-अंकों का आधार नंबर, कॅप्टचा कोड भरकर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  5. फ़ोन पर आये OTP को यहां भरें और ‘Verify And Proceed’ का बटन दबाएं।
  6. अब आपके सामने आपकी नयी आधार VID आ जाएगी।

आधार वर्चुअल आईडी को mAadhaar ऐप द्वारा कैसे वापस पाएं

  1. mAadhaar ऐप खोलें।
  2. अब ‘My Aadhaar’ का विकल्प चुनें।
  3. अब ऐप में अपना पासवर्ड या PIN जो आपने सेट किया है, उसे डालें।
  4. अब नीचे स्क्रॉल करने पर आपको यहां आपकीविर्तुअल आईडी मिल जाएगी।

FAQ (आधार वर्चुअल आईडी (आधार VID) से जुड़े सवाल-जवाब

क्या आधार नंबर और आधार वर्चुअल आईडी अलग हैं ?

हाँ, ये अलग हैं। आधार नंबर 12 अंकों का होता है, जबकि आधार वर्चुअल आईडी 16 अंकों की होती है। ये आधार की जगह ऑनलाइन इस्तेमाक की जा सकती है, और इसके साथ आपकी आधार से जुड़ी जानकारी सुरक्षित रहती है।

क्या आधार वर्चुअल आईडी प्रमाण के तौर पर मान्य है ?

हाँ, आधार VID विभिन्न ऑनलाइन सर्विसों में जहां भी आधार नंबर चाहिए, वहाँ आधार की जगह इस्तेमाल हो सकती है।

क्या आधार VID की कोई एक्सपायरी डेट भी होती है ?

नहीं, इसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती। अगर आप नयी वर्चुअल आईडी बनाते हैं, तो पुरानी वाली अपने आप बंद या एक्सपायर हो जाती है।

क्या आपकी आधार VID कोई और बना सकता है ?

बिलकुल नहीं। Aadhaar VID केवल वही बना सकता है, जिसके पास आधार कार्ड या 12 अंकों का आधार नंबर है।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageOnePlus 15R धमाकेदार एंट्री – फ्लैगशिप स्पेक्स अब कम कीमत में

OnePlus अपने अगले पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 15R launch बहुत जल्द भारत और ग्लोबल मार्केट्स में होने वाला है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप OnePlus 15 के लॉन्च इवेंट में इस फोन की झलक दिखाकर साफ कर दिया है कि इसका इंतज़ार ज्यादा लंबा नहीं होगा। भारत में OnePlus 15R कब आएगा? टिप्स्टर योगेश ब्रार के लेटेस्ट …

Imageआधार खो गया है ? इस तरह ऑनलाइन पाएं डुप्लीकेट आधार कार्ड

आधार कार्ड एक बेहद ज़रूरी पहचान पत्र है और अब भारत में यही सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट है। ऐसे में आधार कार्ड खो जाने पर या चोरी हो जाने पर काफी समस्या होती है। लेकिन अब आप आसानी से डुप्लीकेट आधार कार्ड कॉपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको आपका आधार कार्ड नंबर या …

Imageआधार बायोमेट्रिक जानकारी को ऑनलाइन लॉक या अनलॉक कैसे करें

आधार कार्ड इस समय भारत में सबसे महत्वपूर्ण प्रमाणपत्र या पहचान पत्र है, जिसे हम हर जगह इस्तेमाल करते हैं, जैसे बच्चे के जन्म के समय अस्पताल से लेकर नौकरी लगने पर आपके दफ्तर में, हर जगह इसकी ज़रुरत पड़ती है। इसे आप घर के पते के प्रमाण के तौर पर, और पहचान पत्र के …

ImageNew Adhaar Update Rules: अब बिना आधार सेंटर जाए करें Aadhaar Update, जानें 1 नवंबर से क्या-क्या बदला

UIDAI ने 1 नवंबर 2025 से Aadhaar Card Update से जुड़े कई बड़े बदलावों की घोषणा की है। अब नाम, पता, मोबाइल नंबर या जन्मतिथि बदलने के लिए आपको Aadhaar Seva Kendra के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पूरा प्रोसेस myAadhaar portal पर ऑनलाइन और पेपरलेस हो गया है। इसके साथ ही Aadhaar update fees, PAN …

Imageपेंशनर्स के लिए Life Certificate (Jeevan Pramaan) कैसे जमा करें? Online या Doorstep – पूरी प्रक्रिया समझें इस आसान गाइड से

हर साल नवंबर आते ही Life Certificate for pensioners की चर्चा तेज हो जाती है, क्योंकि यही दस्तावेज़ आपकी पेंशन बिना रुकावट के जारी रखता है। अच्छी खबर ये है कि अब आपको इस सर्टिफिकेट के लिए लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है। इसके लिए ऑफलाइन, डोरस्टेप और ऑनलाइन (आधार बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट/DLC) …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products