कई लोगों को अपनी जानकारी या डॉक्यूमेंट ऑनलाइन शेयर करने से थोड़ा डर लगता है, या वो हिचकिचाते हैं और सच कहूं तो मुझे भी डॉक्यूमेंट किसी अन्य वेबसाइट या प्लेटफार्म पर शेयर करने से थोड़ी परेशानी होती है। अगर आप को सुरक्षा के नज़रिये से अपने आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड ऑनलाइन शेयर करने से परेशानी होती है, तो ये आर्टिकल ख़ास आप के लिए ही है। अगर आप अपना आधार कार्ड या आधार नंबर नहीं शेयर करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इंटरनेट सर्विसों के लिए प्रमाणीकरण या प्रूफ देने का एक अन्य तरीका यहां बताने वाले हैं। आधार कार्ड की जगह आप आसानी से एक 16 अंकों वाली आधार वर्चुअल आईडी जेनेरेट कर सकते हैं, जिसे आधार VID (Adhaar VID) भी कहा जाता है। इस आधार VID को आप ऑनलाइन प्रमाण के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये पढ़ें: इस तरह आसानी से बदल सकते हैं आधार कार्ड में लगी पुरानी फोटो
Table of Contents
- आधार वर्चुअल आईडी (Aadhaar VID) क्या है ?
- 16-अंकों की आधार वर्चुअल आईडी वेबसाइट द्वारा कैसे बनाये ?
- 16-अंकों का आधार वर्चुअल आईडी ऐप द्वारा कैसे बनाएं ?
- अगर आधार VID खो जाए, तो दोबारा उसे कैसे वापस पाएं, या रिट्रीव करे
- आधार VID से जुड़े सवालों के जवाब
आधार वर्चुअल आईडी Aadhaar Virtual ID क्या है ?
आधार VID (Aadhaar VID) एक 16 अंकों का नंबर है, जो आपके आधार नंबर के अनुसार ही क्रिएट किया जाता है, जिसे आप ऑनलाइन सर्विसों के दौरान प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार VID, आपके असल आधार कार्ड या आधार नंबर के रेफेरेंस के रूप में काम करता है, जो वास्तविक आधार नंबर से जुड़ी जानकारी और डाटा को ऑनलाइन पूरी तरह बाहर नहीं आने देता।

Aadhaar VID का उद्देश्य ऑनलाइन आपकी जानकारी को सुरक्षित रखना ही है। एक आधार कार्ड धारक कितनी भी आधार वर्चुअल आईडी बना सकता है, लेकिन जब भी नयी आईडी बनाते हैं, तो पिछले कोड एक्सपायर यानि निष्क्रिय हो जाता है।
16 अंकों का आधार VID सरकारी वेबसाइट द्वारा कैसे बनाएं ?
आधार वर्चुअल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपके आधार कार्ड से आपका फ़ोन नंबर लिंक या रजिस्टर होना चाहिए, क्योंकि वेरीफाई करने के लिए OTP उसी नंबर पर आएगा। साथ ही आपका 16-अंकों का आधार VID भी SMS द्वारा उसी नंबर पर आपको मिलेगा।
1. सबसे पहले आधार की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ खोलें।
2. अब नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘VID Generator’ का विकल्प मिलेगा, इसे क्लिक करें।
3. अब अपना 12-अंकों का आधार नंबर भरें और कॅप्टचा कोड डालते हुए ‘Send OTP’ के बटन को दबाएं।

4. अब फ़ोन पर आये OTP को भरें और ‘Verify And Proceed’ के बटन को क्लिक करें।
5. इसके तुरंत बाद एक पेज पर आपके सामने आपका नया 16-अंकों का आधार वर्चुअल आईडी (Aadhaar VID) नज़र आएगा। साथ ही इस आईडी के साथ आपको एक SMS भी अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा। अब इसे आप ऑनलाइन सेवाओं में आधार कार्ड / नंबर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

mAadhaar मोबाइल ऐप द्वारा Aadhaar virtual ID (आधार VID) कैसे जेनेरेट करें ?
आप वेबसाइट के अलावा mAadhaar ऐप से भी आधार वर्चुअल आईडी बना सकते हैं। ये भी आधार के लिए सरकारी ऐप है। ये Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है।
- सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करके, उसमें अपना अकाउंट बनाएं और नया पासवर्ड बनाएं। अगर आपका अकाउंट या पहले से है, तो ऐप में साइन-इन (Sign in) करें।
- अब ‘My Aadhaar’ विकल्प को चुनें।
- यहां आपसे आधार नंबर माँगा जायेगा, इसे भरते हुए, कॅप्टचा कोड डालें और नीचे ‘Request OTP’ की बटन दबा दें।
- अब फ़ोन पर मिले OTP को भरें और ‘वेरीफाई’ का बटन दबाएं।
- अब अगले पेज पर ‘Virtual ID’ का विकल्प मिलेगा, उसे चुनें।
- फिर एक बार दिए गए कॅप्टचा कोड को भरें और ‘Request OTP’ का बटन क्लिक करें।
- अब दोबारा फ़ोन पर आये OTP को यहां भरें और आधार VID बनाने के लिए ‘Generate VID’ के विकल्प को क्लिक करें।
- इसे करते ही आपकी स्क्रीन पर 16 अंकों का आधार VID नंबर आ जायेगा, साथ ही SMS द्वारा भी ये नंबर आपको पहुँच जायेगा।

Aadhaar virtual ID (आधार VID) खो जाने पर वापस कैसे पाएं ?
अगर किसी भी परिस्थिति में आपकी 16 अंकों की आधार वर्चुअल आईडी खो जाती है, तो उसे पाना बेहद आसान है। ये भी आप आधार की वेबसाइट और ऐप, दोनों से कर सकते हैं।
आधार VID खोने पर वेबसाइट द्वारा उसे कैसे पाएं
- आधार https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएँ।
- नीचे स्क्रॉल करके ‘VID Generator’ विकल्प चुनें।
- अब यहां जेनेरेट के अलावा ‘Retrieve VID’ का विकल्प भी होगा, उसे चुनें।
- अब अपना 12-अंकों का आधार नंबर, कॅप्टचा कोड भरकर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
- फ़ोन पर आये OTP को यहां भरें और ‘Verify And Proceed’ का बटन दबाएं।
- अब आपके सामने आपकी नयी आधार VID आ जाएगी।

आधार वर्चुअल आईडी को mAadhaar ऐप द्वारा कैसे वापस पाएं
- mAadhaar ऐप खोलें।
- अब ‘My Aadhaar’ का विकल्प चुनें।
- अब ऐप में अपना पासवर्ड या PIN जो आपने सेट किया है, उसे डालें।
- अब नीचे स्क्रॉल करने पर आपको यहां आपकीविर्तुअल आईडी मिल जाएगी।
FAQ (आधार वर्चुअल आईडी (आधार VID) से जुड़े सवाल-जवाब
क्या आधार नंबर और आधार वर्चुअल आईडी अलग हैं ?
हाँ, ये अलग हैं। आधार नंबर 12 अंकों का होता है, जबकि आधार वर्चुअल आईडी 16 अंकों की होती है। ये आधार की जगह ऑनलाइन इस्तेमाक की जा सकती है, और इसके साथ आपकी आधार से जुड़ी जानकारी सुरक्षित रहती है।
क्या आधार वर्चुअल आईडी प्रमाण के तौर पर मान्य है ?
हाँ, आधार VID विभिन्न ऑनलाइन सर्विसों में जहां भी आधार नंबर चाहिए, वहाँ आधार की जगह इस्तेमाल हो सकती है।
क्या आधार VID की कोई एक्सपायरी डेट भी होती है ?
नहीं, इसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती। अगर आप नयी वर्चुअल आईडी बनाते हैं, तो पुरानी वाली अपने आप बंद या एक्सपायर हो जाती है।
क्या आपकी आधार VID कोई और बना सकता है ?
बिलकुल नहीं। Aadhaar VID केवल वही बना सकता है, जिसके पास आधार कार्ड या 12 अंकों का आधार नंबर है।


































