Home न्यूज़ कैसे करे अपने खराब हो चुके SD कार्ड को सही?

कैसे करे अपने खराब हो चुके SD कार्ड को सही?

0

आज के समय में अधिकतर लोग एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित स्मार्टफोन का उपयोग करते है क्योकि यहाँ पर आपको इंटरनल मेमोरी को माइक्रोSD कार्ड द्वारा बढ़ाने की सुविधा मिलती है। लेकिन जितनी ही यह लाभदायक है उतना ही परेशानी देने वाली सुविधा भी है क्योकि लम्बी अवधि कर SD कार्ड उपयोग करने पर इनकी विश्वसनीयता कम दिखाई पड़ती है। काफी बार देखा गया है की SD कार्ड फोन में उपयोग करते-करते भी खराब हो जाते है या कुछ दिनों तक इस्तेमाल न करे तो डिवाइस इनको रीड करना ही बंद कर देती है।

लेकिन यहाँ पर अलग-अलग समस्याओ का हल है जो काफी आसानी से यूजर को इस परेशानी से मुक्त कर सकता है। तो चलिए डालते है एक नज़र अपने SD कार्ड को खराब होने भी इस्तेमाल लायक बनाने के तरीको पर:

कैसे करे अपने SD कार्ड का दोबारा इस्तेमाल:

तरीका 1: SD कार्ड के नाम में बदलाव

अगर आपका PC आपके SD कार्ड को रीड नहीं कर पा रहा है तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आप आपने डिवाइस को एक नया नाम दे सकते है। जिसके लिए आपको करना होगा:

चरण 1: अपने SD कार्ड को PC में इन्सर्ट करे।

चरण 2: My Computer/ This PC पर राईट क्लिक करे। प्राप्त मेनू में से मैनेज विकल्प का चुनाव करे।

चरण 3: अब डिस्क मैनेजमेंट को सेलेक्ट करे।

चरण 4: अपने SD कार्ड को ढूंढे और विकल्प पर राईट क्लिक करे।

चरण 5: “चेंज ड्राइव लैटर और पाथ” पर क्लिक करे और चेंज विकल्प को सेल्स्क्ट करे ताकि SD कार्ड के लिए नए ड्राइव लैटर का चुनाव किया जा सके।

अब अपने SD कार्ड को PC से अलग करे और दोबारा इन्सर्ट करे। उम्मीद है की अपना SD कार्ड अब PC द्वारा रीड किया जा सकेगा।

तरीका 2: अपने PC के द्वारा SD कार्ड को रिपेयर करना

वैसे तो उपरोक्त तरीके से SD कार्ड दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन अगर यह तरीका कारगर साबित नहीं होता है तो आप अपने PC की मदद से SD कार्ड को रिपेयर भी कर सकते है।

चरण 1: ‘This PC’ को ओपन करे और SD कार्ड ड्राइव पर राईट क्लिक करे।

चरण 2: अब ‘प्रॉपर्टीज’ विकल्प का चुनाव करे।

चरण 3: अब प्राप्त मेनू के तहत ‘टूल्स’ विकल्प का चयन करे।

चरण 4: चेक बटन पर क्लिक करे. इसके बाद आपके SD कार्ड को स्कैन किया जायेगा जिसके फलस्वरूप आपके SD कार्ड के सभी error को ढूंढ कर उन्हें फिक्स/सही कर दिया जायेगा।

इसके अलावा विंडो यूजर अपने SD कार्ड के error  को ढूंढने और फिक्स करने के लिए ‘कमांड प्रांप्ट’ का भी इस्तेमाल कर सकते है। जिसके लिए आपको:

कमांड प्रांप्ट को खोले और टाइप करे ‘chkdsk’ और इसके तुरंत बाद ड्राइव का नाम भी लिखे और एंटर प्रेस करे।

तरीका 3: किसी थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन की मदद लेना

अगर ऊपर दिए दोनों ही तरीके आपके लिए कामगार साबित नहीं होते है तो आप अब किसी थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन जैसे easeUS partition, Recuva, Rescue Pro, आदि की मदद से अपने SD कार्ड को ठीक कर सकते है।

आप इन सॉफ्टवेयर की मदद से अपने SD कार्ड को फिक्स करने के साथ-साथ अपने SD कार्ड के डाटा को भी वापस लाने में मदद कर सकते है।

तरीका 4: SD कार्ड को फॉर्मेट करना

अगर ऊपर बताये गये किसी भी तरीके से आपका SD कार्ड काम करने के लिए दोबारा सही नहीं होता है तो आखिरी विकल्प बचता है SD कार्ड को फॉर्मेट करना। SD कार्ड को फॉर्मेट करने पर आपका सभी स्टोर किया गया डाटा डिलीट हो जायेगा और एक बार डिलीट होने पर डाटा को वापस लाना काफी मुश्किल काम है।

हम उम्मीद करते है उपरोत दिए गये सभी तरीकों में से कोई एक तरीका आपको आपके SD कार्ड को दोबारा इस्तेमाल किये जाने के लिए मदद करेग। अन्य टेक्नोलॉजी संभंधित जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version