लैपटॉप या मोबाइल पर हम कई सारी वेबसाइट पर विजिट करते हैं या अपने काम के लिए उनका इस्तेमाल करना चाहते हैं। इनमें से अधिकतर में आपको यूज़र पासवर्ड बनाना अनिवार्य होता है, जिसके बाद ही आप उस वेबसाइट की कोई सर्विस ले सकते हैं। उदाहरण के लिए सोशल मीडिया ऐप्स जैसे Instagram, Facebook, Twitter (X) या बिजली विभाग की वेबसाइट, वोटर कार्ड, आधार वेबसाइट या नेटबैंकिंग इत्यादि के लिए भी आपको यूज़र नेम और पासवर्ड की ज़रुरत पड़ती है। ऐसे में सभी के पासवर्ड याद न रखने पड़े, इसीलिए हम अक्सर इन पासवर्डों को ब्राउज़र या क्रोम में सेव कर देते हैं, जिससे जब भी हम इसी डिवाइस पर वो वेबसाइट खोलें, तो हमें बार-बार यूज़र नेम और पासवर्ड न भरना पड़े। लेकिन ऐसे में अगर कभी किसी अन्य डिवाइस से लॉग-इन करना पड़ जाए तो, या अन्य किसी कारण से आपको यूज़र नेम और पासवर्ड की ज़रुरत पड़े, तो आप इनका पता कैसे लगाएंगे।
ये काफी आसान है! आप काफी आसानी से Google Password Manager, या लैपटॉप के ब्राउज़र में सेव पासवर्ड को देख सकते हैं। यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप अलग-अलग वेबसाइटों के लिए सेव किये गए पासवर्ड अपने सिस्टम या मोबाइल पर देख सकते हैं।
सबसे पहले जानते हैं कि आप अपने लैपटॉप में Google Password Manager पर सेव किये हुए पासवर्ड कैसे देख सकते हैं।
Google Password Manager पर सेव किये हुए पासवर्ड कैसे चेक करें
दरअसल, Google Password Manager, विभिन्न वेबसाइटों या ऐप्स के पासवर्ड मैनेजमेंट करने के लिए ही है, जिसमें आप अपने Google अकाउंट में सभी पासवर्ड सेव करके रखते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि Google Password Manager को आप उन सभी डिवाइसों पर एक्सेस कर सकते हैं, जिनमें आपका Google अकाउंट लॉग-इन हो रखा है। इस ऐप के साथ आप कभी भी कहीं भी, अपने सभी सेव किये हुए यूज़र नेम और पासवर्ड चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस ये आसान स्टेप फॉलो करने हैं।
- इसके लिए सबसे पहले Google Account में Password Manager में जाएँ या अपने लैपटॉप पर passwords.google.com खोलें।
- यहां ये आपको दिखायेगा, कि आपने कितनीं ऐप्स के लिए पासवर्ड सेव किये हैं।

- इसमें नीचे मौजूद लिस्ट में जिस ऐप का पासवर्ड आप देखना चाहते हैं, उसके आगे बने एरो पर क्लिक करें।
- अब ये आपसे आके Google अकाउंट पासवर्ड को भरने को कहेगा, वो भरें।
- इसके बाद आप उस ऐप का पासवर्ड देख पाएंगे।
लैपटॉप या PC ब्राउज़र में पासवर्ड कैसे चेक करें
लैपटॉप या कंप्यूटर में जो ब्राउज़र आप इस्तेमाल करते हैं, उसमें भी आप सेव किये हुए पासवर्ड देख सकते हैं। जैसे मैं Google Chrome वेबसाइट पर काम करती हूँ, तो यहां आपको उसी में पासवर्ड कैसे ढूंढें, उसकी जानकारी दे रही हूँ। इसके अलावा आप अगर Microsoft Edge या अन्य किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें भी इसी तरह पासवर्ड ढूंढ सकते हैं।
- सबसे पहले Google Chrome ब्राउज़र खोलें।
- अब इसमें दायीं साइड पर सबसे ऊपर तीन डॉट वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब Autofill and passwords में जाएँ।
- अब यहां Password या Password Manager पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने उन वेबसाइटों की सूची होगी, जो आपने इस ब्राउज़र में खोली हैं और उनके पासवर्ड सेव किये हैं।
- बस वेबसाइट के नाम पर क्लिक करें, अब अगले पेज पर इसका यूज़र नेम पर पासवर्ड आएगा, पासवर्ड देखने के लिए eye (आँख) वाले आइकॉन पर क्लिक करें और ये पासवर्ड नॉट कर लें।
मोबाइल फ़ोन पर सेव किये हुए पासवर्ड कैसे ढूंढें ?
क्रोम या ब्राउज़र की तरह, मोबाइल में भी सेव किये हुए पासवर्ड को ढूंढना काफी आसान है। फोनों पर भी Google Password Manager उसी तरह से कार्य करता है।
How to view your saved passwords on Chrome
- इसके लिए सबसे पहले आपको क्रोम ऐप खोलनी है।
- अब दायीं साइड में ऊपर तीन डॉट्स पर क्लिक करना है।
- अब सामने आये विकल्पों में से Settings में जाकर, Password Manager में जाएँ।
- अब यहां पूरी सूची होगी, जिसमें से आप जिस भी वेबसाइट के पासवर्ड और यूज़र नेम को देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।




- अब फ़ोन के पैटर्न लॉक या फिंगरप्रिंट द्वारा इसे वेरीफाई करें।
- अब लॉग-इन डिटेल आपके सामने होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।