Home टिप्स एंड ट्रिक्स PF अकाउंट के लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन कैसे भरें

PF अकाउंट के लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन कैसे भरें

PF अकाउंट में घर बैठे ऑनलाइन अपना नॉमिनी कैसे चुनें। एक से ज़्यादा नॉमिनी भी चुन सकते हैं। आसान स्टेप्स में समझें। How to file e-nomination on EPF account

2

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation -EPFO), आसान भाषा में कहें तो PF ऑफिस ने काफी पहले ही घोषणा कर दी है, कि जिनके PF अकाउंट हैं, उन्हें नॉमिनेशन फाइल करना अब अनिवार्य है। लेकिन इसके साथ ही EPFO ऑफिस द्वारा ये सहूलियत भी है कि नॉमिनेशन फ़ाइल करने के लिए आपको सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे, बल्कि ये काम आप आसानी से घर बैठे ही कर सकते हैं। जिनके भी PF अकाउंट हैं, उन्हें भी EPFO की वेबसाइट ई-नॉमिनेशन भरना है।

अपने PF अकाउंट में आप एक या एक से ज़्यादा नॉमिनी भी चुन सकते हैं और ये भी तय कर सकते हैं कि आपकी जमा रकम का कितना प्रतिशत हिस्सा उन्हें दिया जाये। जिनके परिवार में कोई नहीं है, वो भी किसी एक अन्य व्यक्ति को नॉमिनी के तौर पर चुन सकते हैं, लेकिन अगर फिर आगे उनका परिवार बनता है, तो ये नॉमिनी स्वत: ही खारिज हो जायेगा। आप घर बैठे ऑनलाइन अपने लैपटॉप या मोबाइल द्वारा भी ये ई-नॉमिनी चुन सकते हैं। वैसे तो, सरकार ने इसके लिए 31 मार्च तक का समय रखा था, लेकिन जिन्होंने अब ये नहीं भरा है, वो अब भी इसे ऑनलाइन भर सकते हैं।

EPF अकाउंट में अपना नॉमिनी ऑनलाइन कैसे भरें – How to file your PF account nominee online

  1. सबसे पहले EPFO वेबसाइट- www.epfindia.gov.in पर जाएँ।

2. अब इसमें ‘Service’ के विक्लप को ढूंढें और उसमें ‘For Employees’ पर टैप करें।

3. अब इसमें ‘Member UAN/Online Service (OCS/OTCP)’ विकल्प पर क्लिक करें, जिससे ये आपको UAN की वेबसाइट पर पहुंचा देगा।

ये पढ़ें: आधार बायोमेट्रिक जानकारी को ऑनलाइन लॉक या अनलॉक कैसे करें

4. अब यहां अपना Universal Account Number (UAN), पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड भरकर ‘Sign in’ का बटन दबाएं।

5. अब यहां ‘Bar’ में Manage टैब को चुनें, इसमें कई विकल्प आएंगे, जिनमें आपको ‘e-nomination’ का विकल्प चुनना है।

ये पढ़ें: आधार वर्चुअल आईडी ऑनलाइन कैसे बनाएं: आधार वर्चुअल आईडी (Adhaar VID)

6. अब अगले पेज पर आपको बायीं तरफ ‘Enter New Nomination’ का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करने पर नॉमिनी भरने के लिए फॉर्म खुलेगा। अगर आपने पहले कोई नॉमिनी भरा हुआ है, तो वो भी यहां नज़र आएगा और आप एक से ज़्यादा नॉमिनेशन भी यहां भर सकते हैं।

7. अब फॉर्म में आप ‘Add Family Details’ विकल्प के साथ यहां अपनी पूरी जानकारी भरें और जिसको नॉमिनी चुनना है, उसकी डिटेल भी यहीं भरी जाएगी। यहां नॉमिनी की फोटो, आधार नंबर, नॉमिनी का अकाउंट होल्डर से रिश्ता, इत्यादि डिटेल देनी होंगी।

8. अब ‘Nomination Details’ विकल्प के साथ आपको यहां नॉमिनी को आपके अकाउंट में जमा रकम का कितना हिस्सा देना है, तो भी आपको यहां भरना होगा। और इसके बाद इस फॉर्म को सेव करने के लिए ‘Save EPF Nomination’ का विकल्प चुनें।

9. अब यहां ‘E-sign’ का बटन दबाएं, जिससे एक OTP आपके आधार कार्ड के साथ रेजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर आएगा।

10. अब OTP भरकर अपने PF अकाउंट में नॉमिनी चुनने की प्रक्रिया को पूरा करें।

इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद ये प्रक्रिया पूरी होती है। अगर आप इसके बाद और भी नॉमिनी जोड़ना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फिर से दोहराएं। इसके बाद आपको किसी भी अन्य वेरिफिकेशन की या PF दफ्तर जाने की ज़रुरत नहीं होगी।

ये पढ़ें: PF अकाउंट से ऑनलाइन घर बैठे ही निकाल सकते हैं पैसा, आसान है तरीका

अपना UAN कैसे एक्टिवेट करें – How to Activate Your UAN

अगर आपके PF अकाउंट के लिए अब तक अपना UAN नंबर अपडेट नहीं है, तो उसके लिए भी आपको यहाँ आसान स्टेप्स बता रहे हैं –

  1. UAN पोर्टल – unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाएँ।
  2. अब इसमें ‘Important Links’ विकल्प चुनें या सीधे यहां क्लिक करें।
  3. यहां अपना UAN या अपनी EPFO मेंबर आईडी भरें।
  4. इसके बाद आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, इत्यादि अपनी पूरी जानकारी भरें।
  5. अब कॅप्टचा कोड भरकर, अपनी अनुमति दें और ‘Get Authorisation Pin’ का बटन दबाएं।
  6. अब आपके रेजिस्टर्ड नंबर पर आये OTP को भरें और सामने आये निर्देशों का पालन करें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version