Home Uncategorized Instagram Reels Video फ़ोन में करना चाहते हैं डाउनलोड; ये है आसान...

Instagram Reels Video फ़ोन में करना चाहते हैं डाउनलोड; ये है आसान तरीका

0

Instagram पर आपको पसंदीदा Reels वीडियो सेव करके ऑफलाइन देखने का विकल्प तो मिलता है, लेकिन ये ऐप आपको अधिकारिक तौर पर Reels वीडियो को डाउनलोड करने का कोई विकल्प नहीं देता है। हालांकि अन्य कई थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन हैं, जिनकी सहायता से आप Reels videos अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही कुछ अन्य वेबसाइटों के द्वारा भी आप ये काम कर पाएंगे।

Reels वीडियोज़ भारत में TikTok ऐप का विकल्प ही है और लोगों द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि चीनी TikTok ऐप में आप वीडियो और इनमें इस्तेमाल ऑडियो या विसुअल इफ़ेक्ट को भी डाउनलोड कर सकते थे, लेकिन Instagram में ऑफिशियली आप ऐसा नहीं कर सकते। हालांकि अन्य तरीकों से आप Reels को किस तरह अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं, आइये जानते हैं –

ये भी पढ़ें:Instagram पर अब स्टोरीज़ के टेक्स्ट या मैसेज को कर सकते हैं अपनी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट

Instagram ने हाल ही में अपने उपयोगकर्ताओं को ये तोहफा दिया कि वो अब 30 सेकेंड के बजाये 60 सेकेंड की Reels वीडियो बना सकते हैं। भारत में TikTok की लोकप्रियता और फिर अचानक उस पर सरकार द्वारा पाबंदी के बाद, पिछले साल ही Instagram ने Reels को लॉन्च किया और फिर कंपनी ने Reels की 30 सेकेंड की अवधि को बढ़ाकर 60 सेकेंड कर दिया। TikTok पसंद करने वालों को भारत में Instagram Reels पसंद भी काफी आयी। इस पर आप किसी भी तरह की शार्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं जैसे कि मनोरंजन, खेल, डांस, कुकिंग, इत्यादि से सम्बंधित। इसके लिए आप Instagram में मौजूद music library, AR effects, timers, countdown, align, इत्यादि फ़ीचरों की सहायता ले सकते हैं। लेकिन इसमें एक कमी यही है कि आप Reels वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते। हालांकि अन्य ऐप्स की सहायता से ये संभव है, आइये जानते हैं कैसे।

इस तरह फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं Instagram Reels

सबसे पहले आपको बताते हैं कि आप Instagram में किस तरह अपने या किसी और के वीडियो को सेव करके बाद में ऑफलाइन देख सकते हैं।

  1. Instagram में reels video के विकल्प पर जाएँ
  2. इसमें नीचे बायीं तरफ आपको तीन डॉट नज़र आएंगी, उन पर क्लिक करने पर विकल्प नज़र आएंगे जिसमें Save चुनें।
  3. इसके बाद नीचे सबसे बायीं तरफ दिए गए आइकॉन द्वारा अपनी प्रोफाइल पर जाएँ।
  4. यहां ऊपर बायीं तरफ जो तीन लाइन हैं उन पर क्लिक करें।
  5. यहां आपको ‘Saved’ का विकल्प मिलेगा जिसमें आपको सभी सेव की हुई वीडियो दिख जाएँगी।
  6. कुछ स्मार्टफोनों में आपको यहां ये विकल्प न मिले तो यहां ‘Settings’ के विकल्प को चुनें, उसमें account को सेलेक्ट करें और अब यहां आपको ‘Saved’ का विकल्प मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Instagram लेकर आया है नया सिक्योरिटी फ़ीचर: अब और सुरक्षित होंगे अकाउंट

इन ऐप्स की सहायता से करें Reels डाउनलोड

नीचे हम कुछ ऐप और वेबसाइट के नाम आपको बता रहे हैं जिनकी सहायता से आप Instagram Reels को अपने [फ़ोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Reels Downloader on Android– इसे आप google play Store से डाउनलोड करें। इसमें पहले ही पेज पर ये आप से URL मांगेगा, यहां Reels वीडियो का लिंक दें और डाउनलोड का विकल्प चुनें।

इसके अलावा बाकी के ऐप्स या वेबसाइट से भी आप इसी तरह ाआसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • InSaver App on iOS
  • Ingramer
  • Instadp
  • Igram.io

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version