Home टिप्स एंड ट्रिक्स Google ने दिखाई Passkey की राह, अब बिना पासवर्ड कर सकेंगे लॉग-इन

Google ने दिखाई Passkey की राह, अब बिना पासवर्ड कर सकेंगे लॉग-इन

0

Google ने अब पासवर्ड के अंत (the beginning of the end of the password) की घोषणा की है। Google ने अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए Passkey रोलआउट किया है, जिसके साथ अब भविष्य में अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए आपको बार-बार पासवर्ड डालने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। ये पहली बार है, जब इस तरह का कोई फ़ीचर आया है। कंपनी के अनुसार ये नया तरीका ऐप्स और वेबसाइट पर साइन-इन करने का सबसे सरल और सुरक्षित तरीका होगा। साथ ही ये पासवर्ड-लेस भविष्य की तरफ एक नया कदम होगा।

ये पढ़ें: पैसे चुराने के लिए स्कैमर्स ने फिर लगाई नयी तरकीब; जानें इस फेक वॉइस कॉल से कैसे बचें

क्या हैं Passkeys (पास-की)?

Passkeys, दरअसल, ये शब्द सुनने में थोड़ा भारी लग रहा है, लेकिन ये वास्तव में वही तकनीक है, जिसके साथ आप अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करते हैं। जी हाँ ! Passkeys टेक्नोलॉजी में यूज़र अपने Google अकाउंट में बायोमेट्रिक यानि फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक, PIN द्वारा साइन-इन कर सकेगा। Passkeys लगाने के बाद यूज़र को प्रत्येक डिवाइस में username, password, इत्यादि जानकारी भरने की ज़रुरत नहीं होगी। इस तकनीक के साथ पासवर्ड भूल जाने जैसी समस्याओं से तो छुटकारा मिलेगा ही, साथ ही आपके अकाउंट और सुरक्षित भी हो जायेंगे।

ये पढ़ें: अब मोबाइल पर नहीं आएंगे स्पैम कॉल और मैसेज, सरकार ने निकाली तरकीब

Sign in with Passkey क्या है और ये कैसे काम करता है ?

Google ने आपको Google अकाउंट में लॉग-इन करने का नया तरीका दिया है, जिसे “Sign in with Passkey” कहा गया है। ये एक डिजिटल तरीका है, जिसके साथ आप Google की किसी भी ऐप, वेबसाइट में लॉग-इन कर सकते हैं।

Passkeys इस्तेमाल करने के लिए, ऑपरेटिंग सिस्टम का होना आवश्यक है, जिससे अकाउंट में आपके passkeys का बैकअप रहे। जैसे Google अकाउंट में सेटिंग्स में पासवर्ड मैनेजर होता है, इसी तरह इनमें passkey मैनेजर होगा जो आपको passkey बनाने, उसका बैकअप रखने और किसी भी डिवाइस पर इस्तेमाल कर पाने में सहायक होगा। Passkeys FIDO स्टैण्डर्ड पर बने और और इसीलिए इन्हें किसी भी ब्राउज़र के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यानि किसी भी डिवाइस पर आप एक बार Passkey बना लेंगे, तो वो Google Password Manager में सेव हो जाएँगी और फिर आप डेस्कटॉप पर क्रोम में या फ़ोन पर Android के साथ जब भी उसी अकाउंट का लॉग-इन करेंगे, जिसके लिए आपने Passkey बनायी है, तो Google Password Manager आपके अलग-अलग डिवाइसों के बीच एक अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए वही समान passkey को इस्तेमाल कर लेगा।

जब भी उपयोगकर्ता, किसी ऐसी सर्विस का इस्तेमाल करेंगे, जो passkeys द्वारा इस्तेमाल होती है, तो उनके ब्राउज़र और OS उन्हें खुद सही passkey चुनने में मदद करेंगे।

ये पढ़ें: जुर्माने के साथ पैन कार्ड और आधार कार्ड को कैसे लिंक करें ? अगर नहीं किया लिंक, तो खारिज होगा पैन कार्ड

Google अकाउंट पर Passkeys कैसे बनायें

  1. सबसे पहले अपने यूज़र नेम और पासवर्ड के साथ Google account में साइन-इन करें।
  2. अब “Create a Passkey” विकल्प पर क्लिक करें और अपने फ़ोन के बायोमेट्रिक तरीके जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर को नयी passkey बनाने के लिए इस्तेमाल करें।
  3. अब ये passkey सुरक्षित रूप से आपके डिवाइस में Google अकाउंट में सेव हो जाएगी और जब भी आप किसी अन्य डिवाइस में इसी अकाउंट के साथ लॉग-इन करेंगे, तो ये आपके फिंगरप्रिंट सेंसर को मैच करेगा।
  4. इस तरीके को और सुरक्षित करने के लिए जब भी आप Passkey का इस्तेमाल करेंगे, सिस्टम आपको अपने फ़ोन को एक और बार फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक जो भी आपने Passkey के लिए इस्तेमाल किया है, के साथ अनलॉक करने को कहेगा।

Google इस passkey फ़ीचर को धीरे-धीरे रोलआउट कर रहा है और अभी यूज़र्स वही यूज़रनेम और पासवर्ड (two-step verification) का इस्तेमाल कर रहे हैं। Google का कहना है कि passkeys ज़्यादा सुरक्षित हैं और इनके साथ स्कैम और फिशिंग का खतरा भी थोड़ा कम होगा।

ये पढ़ें: मई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in May 2023

वेबसाइट पर Google अकाउंट में लॉगिन करने के लिए Passkey का इस्तेमाल कैसे करें ?

अगर आपने पहले अपना Passkey बना लिया है, तो वेबसाइट पर जाकर साइन-इन पर क्लिक करें और फिर अपनी Passkey को चुनें बस हो गया।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version