Home टिप्स एंड ट्रिक्स Facebook Messenger पर पोल कैसे बनाएं – How To Create A Poll...

Facebook Messenger पर पोल कैसे बनाएं – How To Create A Poll On Facebook Messenger

0

Facebook Messenger का इस्तेमाल आपने कभी न कभी तो किया होगा। इस पॉपुलर मैसेज / सोशल मीडिया ऐप पर आप लोगों को मैसेज, तस्वीर, वीडियो, इत्यादि भेज सकते हैं। ये अपने फेसबुक पर जुड़े लोगों से बात चीत करने या किसी भी प्रकार का मैसेज करने का साधन है। लेकिन अब आप Messenger पर पोल भी क्रिएट कर या बना सकते हैं। पोल (Poll) के ज़रिये आप अपने दोस्तों की किसी भी मुद्दे पर राय ले सकते हैं, किसी गतिविधि या मिलने जुलने वाली जगह के लिए योजना बना सकते हैं। आप किसी भी चीज़ पर पोल डालें और उसमें विकल्प दें, जिस पर लोग वोट करेंगे। आइये जानते हैं कि आप Messenger में इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

ये पढ़ें: इन आसान स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें अपने Instagram से फ़ोटो और वीडियो

ये पढ़ें: फ़ोन पर काम नहीं कर रहा मोबाइल डाटा ? इन 5 तरीकों से हल करें से समस्या

Messenger पर पोल कैसे क्रिएट करें ?

स्टेप 1: अपने फ़ोन पर Messenger ऐप डाउनलोड करें।

स्टेप 2: अब Messenger ऐप खोलें।

स्टेप 3: अब Chats में जाकर ग्रुप कन्वर्सेशन (group conversation) पर जाएँ।

स्टेप 4: अब नीचे बायीं तरफ चार बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब यहां ‘Polls’ पर क्लिक करें और Poll बनाना शुरू करें।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version