Home Uncategorized How to Check PAN Card Validity Status | सरकार ने बंद किये...

How to Check PAN Card Validity Status | सरकार ने बंद किये लाखों PAN cards, कहीं आपका पैन कार्ड भी तो इस सूची में नहीं? इस तरह जानिये

0

भारत सरकार ने देशभर में लगभग 11.45 लाख PAN कार्डों को अमान्य घोषित कर दिया है। इनमें से कई PAN card deactive किए गए हैं, और कुछ पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। अर्थात ये सभी PAN Number अब अवैध होंगे और प्रयोग में नहीं लिए जा सकेंगे।

इस कार्रवाई का कारण यह है कि कई व्यक्तियों को एक से अधिक PAN card जारी कर दिए गए थे, जो कि गैरकानूनी है। इसलिए भविष्य में होने वाली गड़बड़ियों से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने राजयसभा में संसद को इस बात की जानकारी दी कि सरकार ने 11.44 लाख से अधिक PAN card या तो बंद कर दिए हैं या निष्क्रिय कर दिए हैं।

अब सभी के सामने एक ही प्रश्न है कि कहीं इन निष्क्रिय PAN कार्डों की सूची में हमारा नाम भी तो नहीं ? तो चलिए हम आपको बता रहे हैं वह तरीका, जिससे आप यह जान सकते हैं कि निष्क्रिय कए गए PAN कार्डों की श्रेणी में आपका PAN card है या नहीं?

अपने PAN card का status जानने के लिए निम्नलिखित Steps का अनुसरण करें

  • सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर में आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाएँ

 

  • वेबसाइट पर मौजूद KNOW YOUR PAN विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें आपको अपनी सामान्य जानकारियों को भरना होगा

 

 

  • जानकारियों में आपका मोबाइल नंबर भी माँगा जाएगा, जिसे डालकर SUBMIT पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर संदेश के माध्यम से एक OTP आएगा, जिसे डाल कर SUBMIT पर क्लिक करें

 

  • अब आपके PAN card की स्थिति (status) व अन्य जानकारियां आपके सामने आ जाएंगी

 

यदि आपका पैन कार्ड एक्टिव नहीं है, तो आप आयकर विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं। गौरतलब कि सरकार ने 27 जुलाई 2017 तक देशभर में 1566 फर्जी पैन कार्डों की भी पहचान की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version