हाल ही में पार्लियामेंट में 2023 वित्तीय वर्ष में बैंकों में कितनी राशि ऐसी है, जिसके लिए कोई दावा नहीं करता, या उसका कोई मालिक नहीं है (Unclaimed Deposit), इसका ब्यौरा दिया गया। पार्लियामेंट में बताया गया कि इस साल बैंकों में अनक्लेम्ड जमा राशि (जो किसी से सम्बंधित नहीं है, या जिस बैंक अकाउंट को लोगों ने सालों से इस्तेमाल नहीं किया है उसकी राशि) कुल ₹42,270 करोड़ है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी ज़्यादा है। इस Unclaimed Deposit में से ₹36,185 करोड़ सरकारी बैंकों और बाकी की ₹6,087 करोड़ प्राइवेट बैंकों में जमा है। इस रकम को लेकर भारतीय रिज़र्व बैंक ने ये घोषणा की है कि बैंकों में मौजूद इस अनचेक्ड रकम को जमा करने वाले या जिनके भी ये अकाउंट हैं, Udgam पोर्टल पर जाकर इसका ब्यौरा देख सकते हैं और दोबारा इसे पाने के लिए वहाँ रजिस्टर भी कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि अगर इस रकम में आपका कोई पुराना बैंक अकाउंट या पैसे शामिल हैं, तो आप इसे कैसे चेक कर सकते हैं।
क्या है ये अनक्लेम्ड डिपॉज़िट (Unclaimed Deposit) ?
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार भारत में मौजूद पब्लिक सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर बैंकों में किसी भी सेविंग या करंट अकाउंट को यदि 10 सालों से इस्तेमाल नहीं किया गया है या ऐसे फिक्स्ड डिपॉज़िट (fixed deposit) जो 10 साल पहले मैच्योर हो गए, लेकिन किसी ने उन्हें अब तक निकाला नहीं है, इस सारी रकम को अनक्लेम्ड डिपॉज़िट (Unclaimed Deposit) कहते हैं। इस unclaimed deposit रकम को उन्हीं बैंकों के DEA फण्ड (Depositor Education and Awareness Fund) में जमा कर दिया जायेगा। हालांकि जमाकर्ता या अकाउंट धारक इसके बाद भी इस रकम के लिए दावा कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें Udgam portal पर जाकर रजिस्टर करना होगा। .
Udgam पोर्टल क्या है ?
Udgam पोर्टल वो वेबसाइट या प्लेटफॉर्म है, जहां जमाकर्ताओं को उनके अनक्लेम्ड डिपॉज़िट रकम की जानकारी मिल सकेगी। इस पोर्टल को रिज़र्व बैंक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (ReBIT) और भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाएँ (Indian Financial Technology & Allied Services (IFTAS)) ने मिलकर तैयार किया है। इस वेबसाइट पर आपको कुल 30 बैंकों के अनक्लेम्ड डिपॉज़िट रकम की जानकारी मिल सकती है।
अनक्लेम्ड डिपॉज़िट रकम की डिटेल कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले Udgam पोर्टल की वेबसाइट पर जाएँ या सीधे यहां क्लिक करें।
- अब यहां Register पर क्लिक करें।

- अब यहां नाम, पासवर्ड, Captcha इत्यादि भरकर आगे बढ़ें।
- इसके बाद आगे बैंक डिटेल भरकर डिस्क्लेमर और प्राइवेसी पालिसी को Agree करें।
- अब दो बॉक्स में टिक करते हुए, ये सहमति दें कि आप पोर्टल का उपयोग वैध काम के लिए कर रहे हैं।
- जैसे ही आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी, आप दोबारा नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करें।
- अब आप 30 बैंकों की सूची में से अपने बैंक को चुनकर, आगे के निर्देशों का पालन करते हुए अपने पुराने या काफी समय से इस्तेमाल ना हुए अकाउंट की अनक्लेम्ड डिपॉज़िट रकम की डिटेल चेक कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।