Home न्यूज़ Honor Play 9A हुआ 5,000mAh की बड़ी बैटरी और एंड्राइड 10 के...

Honor Play 9A हुआ 5,000mAh की बड़ी बैटरी और एंड्राइड 10 के साथ लांच

0

HONOR ने अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपने बेहतरीन परफॉरमेंस को बनाये रखते हुए फ्लैगशिप फोन Honor Play 9A को आज लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी की होम मार्केट यानि चीन में उतारा गया है। Honor Play 9A पिछले साल लॉन्च हुए Honor Play 8A स्मार्टफोन को अपग्रेडेड मॉडल है जो कम कीमत पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Honor Play 9A के फीचर

Honor ने अपनी ये लेटेस्ट डिवाइस एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ पेश किया है। यहाँ पर आपको 6.3-इंच की FHD+ (1080×2340 पिक्सेल) LCD डिस्प्ले U-शेप नौच के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर आपको MediaTek Helio P35 चिपसेट 4GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का के ऑप्शन के साथ लांच किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। सामने की तरफ आपको 8MP का सेल्फी कैमरा यहाँ सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए दिया गया है।

फोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए, ड्यूल सिम ड्यूल VoLTE सपोर्ट, Wi-Fi- 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, और रियर साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यहाँ 5,000mAh की बड़ी बैटरी एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर के साथ मिलती है।

मॉडल Honor Play 9A
डिस्प्ले 6.3-इंच FHD+ (1080×2340 पिक्सेल) LCD, U-शेप नौच डिस्प्ले
फ्रंट कैमरा 8MP
रियर कैमरा 13MP + 2MP
प्रोसेसर ओक्टा-कोर MediaTek Helip P35
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 (पाई) आधारित MagicUI 3.1
रैम 4GB RAM
स्टोरेज 64GB/128GB, 512GB तक बढ़ा सकते है
बैटरी 5000mAh
कीमत 899 युआन / 1199 युआन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version