Home अफवाहे/लीक्स HONOR 10X Lite होगा 10 नवम्बर को ग्लोबली 5,000mAh बैटरी और किरिन...

HONOR 10X Lite होगा 10 नवम्बर को ग्लोबली 5,000mAh बैटरी और किरिन 710 के साथ लांच

0

Honor 10X Lite को कंपनी ने ग्लोबली 10 नवम्बर को लांच करने की घोषणा की है। यह डिवाइस हाल ही में सऊदी अरबिया के मार्किट में भी पेश की जा चुकी है। फोन में आपको बेज़ेल-लेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिस्प्ले और किरिन 710 चिपसेट भी देखने को मिलती है। तो चलिए नज़र डालते है Honor 10X Lite के फीचरों पर:

Honor 10X Lite की कीमत और उपलब्धता

Honor 10X Lite के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वरिएन्त को 799 रियाल की कीमत में लांच किया गया था। फोन का ग्लोबल प्राइस 10 नवम्बर को ही पता चलेगा। डिवाइस को Midnight Black, Icelandic Frost और Emerald Green कलर के साथ पेश किया है।

Honor 10X Lite के फीचर

Honor ने अपनी ये लेटेस्ट डिवाइस एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ पेश किया है। यहाँ पर आपको 6.67-इंच की FHD+ (1080×2400 पिक्सेल) LCD डिस्प्ले पंच होल कैमरा सेटअप के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर आपको Kirin 710 चिपसेट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का के ऑप्शन के साथ लांच किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पीछे की तरफ 15MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर 2MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। सामने की तरफ आपको 8MP का कैमरा सेंसर भी यहाँ सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए दिया गया है।

फोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए, ड्यूल सिम ड्यूल VoLTE सपोर्ट, Wi-Fi- 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, टाइप-C पोर्ट और साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यहाँ 5,000mAh की बड़ी बैटरी एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर के साथ मिलती है।

Honor 10X Lite की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Honor 10X Lite
डिस्प्ले 6.67-इंच Full HD+ (1080×2340 पिक्सेल) LCD
फ्रंट कैमरा 8MP (f/2.0)
रियर कैमरा 15MP (f/1/8) + 2MP (अल्ट्रा-वाइड) + 2MP डेप्थ सेंसर + 2MP मैक्रो लेंस
प्रोसेसर ओक्टा-कोर Kirin 710 SoC, Mali G52 GPU
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10
रैम 4GB
स्टोरेज 128GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
बैटरी 5000mAh, 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version