Home अफवाहे/लीक्स बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा Google का पहला फोल्डेबल फोन Google...

बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा Google का पहला फोल्डेबल फोन Google Pixel Fold; रिपोर्ट

0

लंबे समय से Google का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन चर्चा का विषय बना हुआ है और हैंडसेट के बारे में कई अफवाहें भी चल रही हैं। Google Pixel Fold की अब तक कई लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिससे इसकी कुछ सेसिफिकेशन का पता चला है। वहीं अब एक रिपोर्ट के माध्यम से फोन के डिजाइन और बैटरी की जानकारी मिली है। यह अनुमान लगाया जा रहा हैं, कि इस आगामी फोल्डेबल फोन की बैटरी Galaxy Z Fold 4 से आकार में बड़ी और वज़न में भारी होगी।

यह भी पढ़े :-MWC 2023: Xiaomi 13 सीरीज़ और Realme GT 3 सहित लॉन्च होंगे यह सभी स्मार्टफोन

Google Pixel Fold बैटरी और डिस्प्ले

लीक रिपोर्ट के अनुसार Google के पहले फोल्डेबल फोन Google Pixel की लम्बाई 5.5 इंच और चौड़ाई 0.25 इंच होगी। इसे एक हाथ से पकड़ा जा सकेगा, हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका वजन Galaxy Fold 4 के मुकाबले ज्यादा होगा। रिपोर्ट में फोन की सटीक बैटरी आकार के विषय में ज्यादा कुछ तो नहीं था, लेकिन इसके 5,000mAh के करीब होने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है, कि यह Galaxy Z फोल्ड 4 की 4,400mAh बैटरी से बहुत बड़ी होने वाली है। दूसरी तरफ, Oppo Find N2 में 4,520mAh की बैटरी मिलती है।

Google Pixel Fold स्पेक्स (अनुमानित)

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी Google Pixel Fold में 7.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एंड्रॉइड 12 मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 10MP का सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

अभी फोन के सम्बन्ध में अधिक जानकरी सामने नहीं आई है। अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :-कलर चेंजिंग फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y100, जानिए कीमत और स्पेक्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version