Home अफवाहे/लीक्स Google Pixel Fold का लाइव-वीडियो लीक हुआ, दमदार फीचरों से लैस होगा...

Google Pixel Fold का लाइव-वीडियो लीक हुआ, दमदार फीचरों से लैस होगा फ़ोन

0

Google I/O 2023 मई में होने वाला है और आसार हैं कि इसमें कंपनी अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel Fold लॉन्च करे। इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के लीक हम कई समय से देखते आ रहे हैं। इसकी तस्वीरें भी लीक हुईं हैं, लेकिन आज पहली बार इस फोल्डेबल डिवाइस का एक लाइव-वीडियो सामने आया है, जिसमें आप इसका डिज़ाइन बेहतर समझ सकते हैं। साथ ही Pixel Fold के सभी स्पेसिफिकेशन भी बाहर आ चुके हैं, तो आइये इसकी सारी जानकारी हम आपको विस्तार से बताते हैं।

ये पढ़ें: मई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in May 2023

Pixel Fold का वीडियो देखें

Google का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन 10 मई को Google I/O 2023 में लॉन्च होने की सम्भावना है। इस फोल्डेबल डिवाइस की लाइव-वीडियो पहली बार सामने आयी है। इसमें आप देख सकते हैं कि साइड के बेज़ेलों के मुकाबले, ऊपर और नीचे के बेज़ेल मोटे हैं। वहीँ फोल्ड होने के बाद भी इसकी कवर स्क्रीन थोड़ी चौड़ी नज़र आ रही है, जिसमें ऊपर पंच-होल सेल्फी सेंसर हैं।

ये लाइव वीडियो टिपस्टर Kuba Wojciechowski ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है, जिसमें आप दोनों स्क्रीन देख सकते हैं। इसके अलावा ये भी सामने आया है कि Google Pixel Fold में आपको दोनों स्क्रीनों पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी मिलेगी। अन्य टिपस्टर जॉन प्रौसर के अनुसार, इस स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम होगा और फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में मौजूद रहेगा।

Google Pixel Fold स्पेसिफिकेशन

Pixel Fold में मुख्य डिस्प्ले 7.6-इंच की हो सकती है और इसमें OLED पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीँ बाहरी डिस्प्ले 5.8 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले हो सकती है इसके अलावा दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएँगी। मुख्य स्क्रीन पर एक सेल्फी सेंसर है, जो 8MP का होगा, जबकि बाहरी या कवर डिस्प्ले पर 9.5 MP का फ्रंट कैमरा मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें मुख्य कैमरा 48MP, अल्ट्रा वाइड कैमरा 10.8MP और 10.8MP का ही टेलीफ़ोटो सेंसर भी शामिल हो सकते हैं।

Google Tensor G2 पर काम करने वाले Pixel Fold में 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज आपको मिल सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में और भी बेहतरीन फीचर हो सकते हैं, जिनकी पुष्टि लॉन्च के समय ही हो पायेगी। कीमतों की बात करें तो, लीक हुई खबरों के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत $1,799 (लगभग 1,47,000 रूपए) हो सकती है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version