Home अफवाहे/लीक्स Google Pixel 7a और Pixel Fold की लॉन्च की तारीख और कीमतें...

Google Pixel 7a और Pixel Fold की लॉन्च की तारीख और कीमतें लीक हुईं

0
Google Pixel 7a and Pixel Fold Released Date & Pricing Leaks

Google का साल का सबसे बड़ा इवेंट Google I/O 2023 जल्दी ही होने वाला है। जैसे जैसे इवेंट नज़दीक आ रहा है, वैसे वैसे इसमें लॉन्च होने वाले डिवाइसों की चर्चा तेज़ हो गयी है और हमें आज इन प्रोडक्ट्स से जुडी कुछ जानकारी और स्पेसिफिकेशन मिले हैं, जिन्हें हम आपके साथ साझा करने वाले हैं। इस इवेंट में Google Pixel 7a और Google Pixel Fold के आने की खबरें हैं और रिपोर्ट कहती हैं कि कंपनी इन डिवाइसों पर तेज़ी से काम कर रही है। आज इन्हीं से जुड़ी कुछ मुख्य जानकारी सामने आयी है।

ये पढ़ें: फ्लैगशिप स्मार्टफोनों को कड़ी टक्कर देने 26 अप्रैल को आ रही है Vivo X90 सीरीज़

Google Pixel 7a कब और किस कीमत पर होगा लॉन्च ?

प्रचलित टिपस्टर Max Weinbach और 9to5Google की रिपोर्ट कहती है कि Pixel 7a को इस इवेंट में $499 (लगभग 40,946 रूपए) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप गौर करें तो, ये कीमत Pixel 6a के मुकाबले में लगभग 4,000 रूपए ज़्यादा है। हालांकि यहां अगर फ़ोन में फीचरों में भी अच्छा अपग्रेड मिलता है, तो ये बढ़ी हुई कीमत ग्राहकों पर ज़्यादा प्रभाव नहीं डालेगी।

फीचरों की बात करें तो, Pixel 7a में 64MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर आने के आसार हैं। साथ ही इसमें Google Tensor G2 प्रोसेसर नज़र आएगा, जबकि 6a में Google Tensor था।

ये पढ़ें: Jio Cinema अब नहीं रहेगा फ्री: IPL के बाद Jio Cinema पर कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए लगेगा चार्ज

इसके अलावा Jon Prosser ने अपने ट्वीट में इसके कलर वैरिएंट और लॉन्च के समय के बारे में भी बताया है। Pixel 7a में तीन light blue(नीला), Snow (सफ़ेद) और Charcoal (काला) रंगों के आने के कयास लगाए जा रहे हैं।

इसके अलावा लॉन्च डेट को लेकर जो लीक आये हैं, उसके अनुसार Google I/O इवेंट 10 मई को होगा, जिसमें कंपनी इस फ़ोन को प्रदर्शित कर सकती है।

साथ ही Weinbach ने ये भी बताया है कि जैसे कंपनी हर बार फ़ोन के लॉन्च होते ही उसके प्रीडेसेसर को बंद कर देती थी, इस बार ऐसा नहीं होगा। Google Pixel 7a के लॉन्च होने के बाद, Pixel 6a उपलब्ध रहेगा और वो भी कम दाम में।

Google Pixel Fold की लॉन्च डेट और कीमत सामने आयी

टेक जगत के टिपस्टर Jon Prosser का कहना है कि Pixel Fold को भी कंपनी इसी इवेंट में 10 मई को घोषित करेगी। यानि इस बार ये Google I/O 2023 इवेंट ख़ास होने वाला है। Google Fold के प्री-आर्डर उसी दिन से Google Store पर शुरू हो जायेंगे, जबकि अन्य ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेलरों पर आप इसे 30 मई से प्री-आर्डर कर सकेंगे और 27 जून, 2023 से ये उपलब्ध होगा।

Google Fold की कीमत $1,799 (लगभग 1,47,585 रूपए) हो सकती है, जो कि काफी ज़्यादा है।

अब देखना ये है कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोनों को भारत में किस कीमत पर लॉन्च करती है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version