Home अफवाहे/लीक्स Google Pixel 3a XL इंडिया में होगा 44,999 रुपए की कीमत में...

Google Pixel 3a XL इंडिया में होगा 44,999 रुपए की कीमत में हो सकता है लांच

0
Pixel 3a and 3a XL

Google के Pixel 3a XL और Pixel 3a के बारे में काफी कुछ सामने आ चूका है जिसके बाद डिवाइस की स्पेसिफिकेशन भी काफी कुछ पता चल ही गयी है। यह दोनों ही डिवाइस 8 मई को इंडिया में लांच की जाएगी। आज हमे मिले एक ताज़ा लीक के अनुसार Pixel 3a XL की कीमत 44,999 रुपए होगी और हम पूरी उम्मीद करते है की डिवाइस की मार्किट ऑपरेटिंग प्राइस भी इतना ही रखा जा सकता है।

आगामी Pixel फ़ोनों को हाल ही में Best Buy स्टोर पर भी देखा गया है जहाँ इनके कलर और बॉक्स के बारे में जानकारी साफ़ हो जाती है। यह डिवाइस Purple-ish, White और Black कलर  के साथ पेश किया जायेगा। इस से पहले ‘This is Tech Today’ से प्राप्त जानकरी के अनुसार Pixel 3a $399 और Pixel 3a XL $479 की कीमत के साथ लांच किया जायेगा।

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग हुई शुरू: 15000 रुपए की स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगी फ्री

वैसे तो Pixel 3a XL की ग्लोबल कीमत काफी हद तक सही मालूम होती है लेकिन जिस तरह डिवाइस इंडिया में मैन्युफैक्चर्ड नहीं हो रही है तो इंडिया में डिवाइस की कीमत टैक्स की वजह से बढ़ सकती है तो इसको एक किफायती पिक्सेल डिवाइस कहना थोडा मुश्किल हो सकता है। ऐसा ही कुछ ट्विटर लीक्स्टर Ishan Agarwal ने भी कहा था की:

इसके अलावा, Pixel फ़ोनों की लांच डेट काफी करीब आ चुकी है तो सभी अफवाहें एक साथ रखने पर दोनों डिवाइसों की जो जानकरी सामने आती है वो है:

Pixel 3A और Pixel 3A XL की स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल Pixel 3A Pixel 3A XL
डिस्प्ले 5.6-इंच FHD+ 6.0-इंच FHD+
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट
बैटरी 3000mAh 3700mAh
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई एंड्राइड पाई
स्टोरेज 64GB/128GB 64GB/128GB
रैम 4GB 6GB
रियर कैमरा 12.2MP 12.2MP
फ्रंट कैमरा 8MP 8MP
कीमत 44,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version