Home न्यूज़ मात्र 56,600 रूपए में मिल रहा है iPhone 14, जानिए इस ख़ास...

मात्र 56,600 रूपए में मिल रहा है iPhone 14, जानिए इस ख़ास ऑफर के बारे में

0

iPhone 14 की दीवानगी दुनियाभर में है। Apple ने इसी साल iPhone 14 सीरीज़ को भारत में पेश किया है। इस सीरीज़ के तहत iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max आते हैं। iPhone 14 128 GB रैम वाले मॉडल की कीमत 79,900 रुपए है। कीमत अधिक होने के कारण कुछ लोग इसे खरीद नहीं पाते, लेकिन अब आप बेहिचक iPhone 14 को खरीद सकते हैं। Amazon India पर iPhone 14 (is samay) अब तक की सबसे कम कीमत पर बिक रहे हैं। चलिए देखते हैं iPhone 14 के साथ मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स।

यह भी पढ़े :- WhatsApp पर Avatar फ़ीचर कैसे इस्तेमाल करें ?

iPhone 14 पर ऑफर्स

iPhone 14 की लॉन्च कीमत 79,900 रूपए है। Amazon पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर के बाद फोन की कीमत 77,900 रूपए हो गयी है। यदि आप पेमेंट के लिए HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5000 रूपए की छूट मिल जाएगी, जिसके बाद iPhone14 की कीमत 72,900 रूपए हो जाएगी।

दिलचस्प बात यह है कि इस फोन के लिए Amazon पर एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर के कारण आपको फोन पर अधिकतम 16,300 रूपए की छूट मिल सकती है। एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन की अवस्था अच्छी होनी चाहिए। एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट के बाद iPhone 14 की फाइनल कीमत 56,600 रूपए हो जाती है।

iPhone 14 स्पेसिफिकेशन

iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है, जो 1170×2532 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन और 460 पीपीआई के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। iPhone 14 में A15 बायोनिक प्रोसेसर है, जो 5 कोर जीपीयू (GPU) के साथ आता है। iPhone 14 में 12MP रियर कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फोन में 12MP फ्रंट कैमरा है। फोन में 3,279mAh बैटरी सपोर्ट है। आईफोन के साथ ई-सिम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलता है। 

यह भी पढ़े :- IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियम लीग 2023 का मिनी ऑक्शन: यहां देख सकते हैं नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version