Home अफवाहे/लीक्स Galaxy M30s होगा 6000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा के साथ लांच

Galaxy M30s होगा 6000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा के साथ लांच

0

पिछले काफी समय से चर्चा कर चल रही थी की सैमसंग जल्द ही अपने Galaxy M30 के नए वरिएन्त पर काम कर रहा है और पिछले कुछ दिनों में A-सीरीज के लाइनअप में A10, A30 और A50 के अपग्रेड वर्जन लांच करने के बाद आपको M-सीरीज में भी “s” के साथ M30 के नए अपग्रेड वर्जन को पेश करने वाला है। इस लेटेस्ट लीक के अनुसार इसमें आपको 6,000mAH की बड़ी बैटरी और ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है। तो चलिए नज़र डालते है Galaxy M30s के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Realme 5 Pro रिव्यु: बजट सेगमेंट में “रियल” प्रो अपग्रेड?

Samsung Galaxy M30s के फीचर

मॉडल नंबर SM-M307F को Galaxy M30s के तौर पर मार्किट में लांच किया जायेगा जिसमे लीक जानकरी के अनुसार सामने 6.4-इंच FHD रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले इनफिनिटी-V या U डिस्प्ले के साथ दी जा सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Exynos 9610 चिपसेट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

Galaxy M30

Galaxy M30 की तुलना में इसमें फोटोग्राफी के लिए भी अपग्रेड भी किये जा सकते है जिसमे पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर के साथ दिया होगा। इसके के साथ आगे की तरफ आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

अन्य जानकरी के अनुसार फोन मे अभी तक की सैमसंग की सबसे बड़ी 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है और उम्मीद यही है की यहाँ फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिले। इसके अलावा फोन में आपको एंड्राइड वन सॉफ्टवेयर, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे।

Samsung Galaxy M30s की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy M30
डिस्प्ले 6.4-इंच, 1080 x 2280 px, इनफिनिटी-U डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.8 GHz, ओक्टा-कोर Exynos 9610 प्रोसेसर
रैम 4GB/6GB/8GB, LPDDR4
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई, OneUI
रियर कैमरा 48MP (F2.0) + 8MP (F2.2,अल्ट्रा-वाइड)+ 5MP (f/2.0 डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 16MP (f/2.0)
अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, GPS,GLONASS
बैटरी 6000mAh, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
प्राइस अभी घोषित नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version