Home न्यू लांच Fossil Sport स्मार्टवाच Snapdragon Wear 3100 चिपसेट के साथ इंडिया में हुई...

Fossil Sport स्मार्टवाच Snapdragon Wear 3100 चिपसेट के साथ इंडिया में हुई लांच: कीमत सिर्फ 17,990 रुपए

0

Fossil ने कल अपनी स्मार्टवाच लाइनअप को और बेहतर बनाते हुए क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon Wear 3100 चिपसेट के साथ नयी Sport Smartwatch को इंडिया में लांच कर दिया है जो गूगल के WearOS पर रन करती हुई मिलेगी। इस समर वाच को पिछले साल नवम्बर महीने में ग्लोबली लांच किया गया था जिसमे बेहतर बैटरी लाइफ के अलावा एम्बिएंट मोड, हार्ट रेट सेंसर जैसी खूबियाँ भी दी गयी थी। तो चलिए नज़र डालते है इस लेटेस्ट स्मार्ट वाच पर:

यह भी पढ़िए: Huawei Mate 30 Lite ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 5 जून को होगा लांच

Fossil Sport स्मार्टवाच की कीमत

Fossil Sport को इंडिया में 17,995 रुपए की कीमत में Smokey Blue और Black कलर विकल्प के साथ पेश किया है।

Fossil Sport स्मार्टवाच के फीचर

Fossil Sports वाच में आपको क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन वियर 3100 चिप का इस्तेमाल किया गया है जिसको सितम्बर 2018 में पेश किया गया था। इस चिपसेट के साथ आपको बेहतर बैटरी लाइफ और 4G LTE कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है। स्मार्टवाच में आपको 350mAh की बैटरी है जो रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करने के साथ ही आपको एक बार चार्ज करने पर लगभग 2 दिन का बैकअप देने में सक्षम है।

FOSSIL SPORT SMARTWATCH

Fossil की ये लेटेस्ट स्मार्टवाच मैग्नेटिक और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसी के साथ इसमें Google का लेटेस्ट Wear OS भी दिया गया है जो गूगल अस्सिस्टेंट, गूगल फिट, क्विक स्वाइप जैसे फीचर के साथ मिलता है। Sport स्मार्टवाच में इन-बिल्ट हार्ट सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, माइक और स्पीकर का सपोर्ट भी मिलता है।

इसके अलावा कनेक्टिविटी की बात करे तो Fossil मे GPS, NFC और ब्लूटूथ भी शामिल किये गये है। ये वाच एंड्राइड और iOS दोनों ही प्लेटफार्म को सपोर्ट करती है। इसी के साथ यहाँ Sportify, Maps और Moonlight जैसी एप्लीकेशनपहले से इनस्टॉल करके  दी गयी है।

Fossil Sport स्मार्टवाच की स्पेसिफिकेशन

FOSSIL SPORT SMARTWATCH
  • नायलॉन केस एलुमिनियम टॉप-रिंग 
  • 41 mm, 43 mm केस साइज़
  • टचस्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले
  • अन्तरचेंज स्ट्रैप्स और ब्रेसलेट्स (18mm / 22mm)
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन Wear 3100 प्लेटफार्म
  • सेंसर :हार्ट रेट, GPS, अल्टीमीटर, जायरोस्कोप, एम्बिएंट लाइट, माइक्रोफोन
  • स्विम-प्रूफ ताकि स्विमिंग में भी ट्रैकिंग जारी रहे
  • गूगल का Wear OS, iOS 9.3+ और एंड्राइड 4.4+ सपोर्टेड
  • ब्लूटूथ स्मार्ट इनेबल्ड / 4.2 लो एनर्जी, Wi-Fi 802.11 b/g/n
  • 350mAh बैटरी, 24+ घंटे का बैटरी बैकअप (इस्तेमाल पर आधारित) + 2 बैटरी सवेर मोड पर 2 दिन का अतिरिक्त बैकअप, वायरलेस चार्जिंग + मैग्नेटिक चार्जिंग

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version