Home न्यूज़ Google Pixel 6a Vs Nothing Phone (1) Vs Realme GT Neo 3T:...

Google Pixel 6a Vs Nothing Phone (1) Vs Realme GT Neo 3T: Flipkart सेल में किस पर पर मिल रही है आपको बेस्ट डील

0

Flipkart Big Billion Days Sale पर बहुत ही आकर्षक स्मार्टफोन डील मिलने वाली हैं। ये सेल कल यानि 23 सितम्बर 2022 से शुरू हो रही है। इस सेल में तीन मिड-रेंज स्मार्टफोनों Google Pixel 6a, Realme GT Neo 3T और Nothing Phone (1) पर काफी आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं और तीनों ही काफी पावरफुल स्मार्टफोन हैं। अगर आप भी किसी अच्छे मिड-रेंज स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो यहां हम आपकी मदद कर देते हैं।

ये पढ़ें: इससे अच्छा ऑफर नहीं मिलेगा ! Flipkart और Amazon की फेस्टिवल सेल में Realme फोनों पर मिलेंगे आकर्षक डिस्काउंट

Google Pixel 6a, जो Tensor चिपसेट और स्टॉक Android के साथ आता है, Nothing Phone (1) जिसमें ख़ासियत उसका ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन, रियर पैनल पर लाइटिंग और Snapdragon 778G+ है और Realme GT Neo 3T जिसमें Snapdragon 870 और 80W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर हैं। इन तीनों ही स्मार्टफोनों पर Big Billion Days Sale में जो डील आपको मिल रही हैं, उसकी पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

Google Pixel 6a

इस स्मार्टफोन की कीमत सेल में 34,199 रूपए है। प्री-पेड ट्रांसक्शन ऑफर के चलते 3,500 रूपए का डिस्काउंट और ICICI कार्ड के साथ 3,000 की छूट के बाद ये फ़ोन आपको मात्र 27,699 रूपए का मिलेगा।

Google Pixel 6a में 6.1 इंच की फुल एचडी+ OLED HDR डिस्प्ले है और ये Google Tensor चिपसेट पर काम करता है। फोन में 6GB की LPDDR5 रैम और 128GB की UFS 3.1 स्टोरेज है। इसमें आपको 12.2 MP का मुख्य रियर कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। हालांकि इसकी बैटरी 4410mAh की है और इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो कि आज के समय में काफी धीमी चार्जिंग है।

Realme GT Neo 3T

इस स्मार्टफोन में तीन स्टोरेज विकल्प हैं, और सभी पर आपको 7,000 रूपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसमें 6+128GB वैरिएंट की कीमत 29,999 रूपए नहीं, बल्कि 22,999 रूपए होगी। इसके अलावा 8+128GB विकल्प को आप सेल में 24,999 रूपए (वास्तविक कीमत ₹31,999) में और 8+256GB वैरिएंट को 26,999 रूपए (वास्तविक कीमत ₹33,999) में ले सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच फुल एचडी+ AMOLED E4 डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 870 चिपसेट जैसे फ़ीचर हैं। साथ ही इसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी सेंसर है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Nothing Phone (1)

Nothing Phone (1) में Snapdragon 778G+ है, और साथ में 12GB तक की रैम, 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। फ़ोन की खासियत इसका ग्लिफ इंटरफ़ेस और इसका आधा पारदर्शी डिज़ाइन है। इसमें रियर पैनल पर चमकती 900 मिनी LED लाइटें लोगों को आकर्षित करती हैं, साथ ही नोटिफिकेशन, कॉल और बैटरी स्टेटस जैसी जानकारी भी देती हैं। इसके अलावा इस रेंज में एक यही फ़ोन है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग फ़ीचर है, हालांकि फ़ास्ट चार्जिंग केवल 33W की है।

ये पढ़ें: Nothing Phone (1) रिव्यु: क्या ये वाकई मिड-रेंज फोनों की रेस में जीत पायेगा ?

Phone 1 6.55-इंच की FHD+ 120Hz फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले, 50MP+50MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 16MP फ्रंट सेंसर के साथ आता है। फ़ोन में Android 12 आधारित Nothing OS, 5G सपोर्ट, IP53 सर्टिफिकेशन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version