Home न्यूज़ Samsung Galaxy Z Fold 5 की पहली झलक देखें: स्लिम और...

[Exclusive] Samsung Galaxy Z Fold 5 की पहली झलक देखें: स्लिम और स्टाइलिश होगा नया Fold

0

Samsung के फैंस और तकनीकी जगत में दिलचस्पी रखने वाले सभी लोगों को सैमसंग के नए फोल्डेबल फ़ोन Galaxy Z Fold 5 का बेसब्री से इंतज़ार है। इस स्मार्टफोन को लेकर काफी खबरें सामने आ चुकी हैं, और नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार ये फ़ोन अगस्त में बाज़ार में उतर सकता है। हाल ही में टिपस्टर Ice Universe ने भी इस स्मार्टफोन के साइज़ या माप को लेकर ट्वीट किया था और अब टिपस्टर OnLeaks के साथ मिलकर, हम (Smartprix) Galaxy Z Fold 5 की 360 डिग्री वीडियो लाये हैं, जिसमें यहां आप इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन को विस्तार से समझ सकते हैं।

ये पढ़ें: Google Pixel Fold का लाइव-वीडियो लीक हुआ, दमदार फीचरों से लैस होगा फ़ोन

Samsung Galaxy Z Fold5 360o व्यू

यहां Smartprix पर, एक्सक्लूसिव तौर पर आप इस स्मार्टफोन की पहली झलक इस वीडियो में देख सकते हैं।

https://www.smartprix.com/bytes/wp-content/uploads/2023/04/Galaxy-Z-Fold5.webm

ऐसा होगा Samsung Galaxy Z Fold 5 का डिज़ाइन

इन तस्वीरों से ये साफ़ है, कि कंपनी इस बार भी डिज़ाइन में ज़्यादा छेड़-छाड़ नहीं कर रही है, और Galaxy Z Fold 5 का डिज़ाइन काफी हद तक Fold 4 जैसा ही है, हालांकि फिर भी इस बार साइज़ (माप) में अंतर है। इस फ़ोन को पूरा खोलकर इसका माप 154.9 x 129.9 x 6.3mm है और फोल्ड करने के बाद ये 154.9 x 67.1 x 13.5mm है।

Samsung Galaxy Z Fold 5

इस बार Fold 4 (14.2mm) के मुकाबले Fold 5 की मोटाई (13.4mm) कम है। रिपोर्ट कहती हैं कि इस बार इसमें ड्रॉपलेट हिन्ज का इस्तेमाल किया गया है और बेज़ेल में थोड़े पतले हैं। रियर कैमरा मॉड्यूल में भी थोड़े बदलाव नज़र आ रहे हैं। इसमें पतला और वर्टीकल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैमरे और एक LED फ़्लैश लाइट मौजूद हैं।

फ़ोन की डिस्प्ले में यहां कोई अंतर नहीं है, बाहरी डिस्प्ले 6.2 इंच की है और मुख्य डिस्प्ले 7.6 इंच की।

Galaxy Z Fold 5 स्पेसिफिकेशन (संभावित)

Galaxy Z Fold 5 में 7.6-इंच की AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। इसमें कवर डिस्प्ले भी पिछली बार की तरह 6.2-इंच की होगी और ये दोनों आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेंगी। फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट आने की ही सम्भावना है, जिसके साथ PDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के विकल्प आएंगे।

लीक खबरों के अनुसार, Galaxy Z Fold 5 का प्राइमरी कैमरा 30 fps पर 8K में वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होगा। फ़ोन में Android 13 आधारित One UI 5.1.1 आने के आसार हैं। इसके अलावा फ़ोन की सुरक्षा के लिए यहां डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 होगा और फ़ोन को IPX8 सर्टिफिकेशन भी मिलने के आसार हैं।

ये पढ़ें: Vivo X90 सीरीज़ के साथ फ्लैगशिप बाज़ार में कंपनी की जगह मज़बूत; देखें ताकतवर परफॉरमेंस के लिए किया गया इन स्पेसिफिकेशनों का इस्तेमाल

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version